Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) से मई 2025 में सेवानिवृत्त होने वाले 39 कर्मियों के लिए 12 मई को ‘एक नए सफर की शुरुआत’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मानव संसाधन विभाग के ज्ञानार्जन एवं विकास केंद्र के मेन ऑडिटोरियम में आयोजित हुआ। उद्देश्य था सेवानिवृत्ति संबंधी औपचारिकताओं और उसके बाद आने वाले जीवन परिवर्तनों की जानकारी देना।
कार्यक्रम का शुभारंभ वरीय प्रबंधक (मानव संसाधन) श्रीमती कल्पना ने स्वागत भाषण और नई मेडिक्लेम योजना की जानकारी से किया। डॉ. जया लक्ष्मी और योग विशेषज्ञ श्री कृष्ण बंधु मिश्रा ने स्वास्थ्य प्रबंधन पर मार्गदर्शन दिया।
वित्तीय प्रबंधन पर उप प्रबंधक दीपशिखा और आवास नीति पर नगर प्रशासन से जितेंद्र कुमार ने जानकारी साझा की। उत्कर्ष बैंक के अधिकारियों ने निवेश और बैंकिंग सुविधाओं पर सुझाव दिए। समापन श्रीमती कल्पना के धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।