Bokaro: बोकारो स्टील लिमिटेड (BSL) द्वारा इस साल के ‘हैप्पी स्ट्रीट (Happy Street)’ कार्यक्रम का शुभारंभ रविवार, 15 दिसंबर को सुबह 7:00 बजे किया जाएगा। इस वर्ष ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का विषय “Active Bokaro, Healthy Bokaro” है, जिसमें 67 स्टॉल लगाए जाएंगे। इनमें स्कूल, NGO, CISF, संगीत कला अकादमी और महिला समिति जैसे संस्थान भाग लेंगे। हेल्दी फूड स्टॉल खास आकर्षण होंगे।
कार्यक्रम में बोकारो के स्कूल, महिला समिति, CRPF, CISF, रोटरी क्लब, लायंस क्लब, पोस्टल फिलेटली ग्रुप और एक्स-सर्विसमेन एसोसिएशन जैसे संगठनों की सक्रिय भागीदारी रहेगी। नागरिकों को स्वस्थ और सक्रिय जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करना इसका मुख्य उद्देश्य है।
इसके लिए बोकारो मॉल मोड़ से गांधी चौक तक की सड़क का एक हिस्सा सुबह 7:00 से 10:00 बजे तक यातायात के लिए बंद रहेगा। ‘हैप्पी स्ट्रीट’ का समापन 24 जनवरी 2025 को SAIL दिवस के साथ होगा।