Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मानव संसाधन के ज्ञानार्जन एवं विकास विभाग द्वारा मई से अगस्त 2024 तक के लिए ‘बेस्ट एम्प्लोयी ऑफ द मंथ अवॉर्ड’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में कुल 31 कर्मचारियों को उनके विशिष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति में भव्य आयोजन
इस सम्मान समारोह में अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा, अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी, संबंधित विभागों के विभागाध्यक्ष, अन्य वरीय अधिकारी, पुरस्कार प्राप्त करने वाले कर्मचारी और उनके परिवारजन उपस्थित थे।
कर्मचारियों और उनके परिवार का अहम योगदान: महापात्रा
अधिशासी निदेशक (संकार्य) सी आर महापात्रा ने सम्मानित कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि उनकी सफलता में उनके परिवार का भी महत्वपूर्ण योगदान है। उन्होंने बताया कि बोकारो स्टील प्लांट की उत्पादन क्षमता को 8 मिलियन टन तक बढ़ाने की विस्तार योजना बनाई गई है। साथ ही, उन्होंने कर्मचारियों को नवाचार और लाभप्रदता बढ़ाने पर ध्यान केंद्रित करने के लिए प्रेरित किया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/ channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
चुनौतियों को अवसर में बदलने का आह्वान: बनर्जी
अधिशासी निदेशक (मानव संसाधन) राजश्री बनर्जी ने सभी कर्मचारियों और उनके परिवारों को बधाई देते हुए कहा कि हर कर्मचारी को अपने दैनिक कार्यों के साथ-साथ नई चुनौतियों का सामना करने के लिए तत्पर रहना चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान में वैश्विक इस्पात बाजार कठिन परिस्थितियों से गुजर रहा है, लेकिन कर्मचारियों के समर्पित प्रयासों से बोकारो स्टील प्लांट नई ऊंचाइयों को प्राप्त करेगा।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x