Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant: शानदार प्रदर्शन करने वाले 9 अधिकारियों को मिला ‘एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड’


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में प्रत्येक तिमाही (क्वार्टर) के दौरान विशिष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों को सम्मानित करने के उद्देश्य से “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड स्कीम” की शुरुआत की गई है.

इसके द्वितीय संस्करण का पुरस्कार वितरण समारोह निदेशक प्रभारी राउरकेला स्टील प्लांट, अतिरिक्त प्रभार BSL अतानु भौमिक की गरिमामयी उपस्थिति में बोकारो निवास में आयोजित किया गया. कार्यक्रम में बीएसएल के अधिशासी निदेशक गण, सम्बंधित विभागों के मुख्य महा प्रबंधक सहित अन्य वरीय अधिकारी उपस्थिति थे. समारोह में बीएसएल और झारखण्ड ग्रुप ऑफ़ माइंस के कुल 09 अधिकारियों को पुरस्कृत किया गया.

उत्कृष्टता का सम्मान

द्वितीय तिमाही के “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड” प्राप्त करने वालों में BSL के रूद्र नारायण प्रधान, उप महा प्रबंधक (सीओ & सीसी), राजीव गुप्ता, उप महा प्रबंधक (वित्त एवं लेखा), कैरोल शर्मा, सहायक महा प्रबंधक (चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएँ), अनुराग, सहायक महा प्रबंधक (आरएमपी), भानु प्रताप सिंह राणा, वरीय प्रबंधक (ईएमडी ), वेंकटेश्वर कुमार, वरीय प्रबंधक (कैपिटल रिपेयर -मैकेनिकल), सुशील कुमार, प्रबंधक (आरजीबीएस), ऋषभ माहेश्वरी , प्रबंधक (भंडार), एवं गुआ ओर माइंस के उप प्रबंधक सतेन्द्र गौतम  शामिल थे.

निदेशक प्रभारी भौमिक ने सभी पुरस्कार विजेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों को इस अवार्ड के लिए चुने जाने पर बधाई दी. अधिशासी निदेशकों ने भी इस पुरस्कार योजना के उद्देश्यों पर चर्चा करते हुए सभी विजेताओं को बधाई दी.

इनोवेटिव क्षमता की सराहना

उल्लेखनीय है कि “एग्जीक्यूटिव ऑफ़ द क्वार्टर अवार्ड” अधिकारियों को उत्पादन, उत्पादकता, कॉस्ट कंट्रोल और इनोवेशन से जुड़े विशिष्ट कार्यों के लिए प्रोत्साहन स्वरुप दिया जा रहा है. सभी पुरस्कृत अधिकारियों ने अपने अपने कार्य क्षेत्रों में उत्कृष्टता के इस क्रम को जारी रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की. कार्यक्रम का समन्वयन उप महा प्रबंधक (कार्मिक) माला रानी ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन महाप्रबंधक (कार्मिक) पौशाली सेन ने किया.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!