Bokaro: गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में हुए एक्सीडेंट में एक कॉन्ट्रैक्ट वर्कर गंभीर रूप से घायल हो गया। यह घटना ब्लास्ट फर्नेस 4 में हुई, जहाँ 45 साल के कॉन्ट्रैक्ट वर्कर देबाशीष रॉय के दोनों हाथों में मडगन में मिट्टी डालते समय कट गए। वहां कार्यरत अन्य वर्कर उन्हें बोकारो जनरल हॉस्पिटल (BGH) ले गए, जहाँ उनकी हालत को देखते हुए कोलकाता के अपोलो हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया।
एक हाथ कलाई से कट गया
बताया जा रहा है कि घायल ठेका मजदुर HN रिफ्रैक्टरी वर्क्स में अनस्किल्ड वर्कर के तौर पर काम करते थे। इस घटना में, उनका एक हाथ कलाई से कट गया, और दूसरे हाथ की तीन उंगलियाँ कट गईं। लोगो न बताया कि घटना के बाद देबाशीष रॉय के हाथ से फव्वारे की तरह खून बह रहा था, जिसे कर्मियों ने चारों ओर कपड़ा लपेटकर रोकने की कोशिश की और हॉस्पिटल ले गए। घटना सवेरे 5 बजे के आसपास की है।
एक्सीडेंट का सिलसिला थमने का
महारत्न SAIL के बोकारो स्टील प्लांट में एक्सीडेंट का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है, जिससे कर्मचारियों और उनके परिवारों के लिए गंभीर चिंता पैदा हो गई है। पिछले छह महीनों में, ब्लास्ट फर्नेस और स्टील मेल्टिंग शॉप प्लांट के अंदर कई लापरवाही वाले हादसों का केंद्र रहे हैं। पिछले महीने, स्टील मेल्टिंग शॉप में हुए एक हादसे में तीन कॉन्ट्रैक्ट वर्कर की जान चली गई थी।
बोकारो स्टील प्लांट के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन मणिकांत धान की ओर से अभी तक कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। बयान मिलते ही अपडेट कर दिया जाएगा।

