Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में शुक्रवार सुबह बड़ा हादसा हो गया। कोल्ड रोलिंग मिल (CRM) -1 और 2 के स्किन पास मिल-1 में एक ठेका कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसे में उसके पैर की आगे की उंगलियां कट गईं। घायल को तत्काल बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती कराया गया। पिछले छह दिनों में बीएसएल प्लांट में यह दूसरा हादसा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।
सुबह चार बजे घटी घटना
जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब चार बजे हुआ, जब 40 वर्षीय ठेका कर्मी प्रेमचंद उरांव स्किन पास मिल की कॉयल कटिंग लाइन के एग्जिट साइड पर कॉयल की पोजिशनिंग देखने और सैंपल कलेक्शन के लिए पहुंचे थे। उसी दौरान लापरवाही से शीट काटने वाला कटर उनके पैर पर गिर गया, जिससे जूते समेत आगे की उंगलियां कटकर अलग हो गईं। आप पढ़ रहे है कर्रेंटबोकारो। घटना के बाद वे दर्द से कराहते हुए बेहोश हो गए। तत्काल उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

यूनियन लीडर ने जताया आक्रोश
घटना की खबर मिलते ही यूनियन लीडर संग्राम सिंह बोकारो जनरल अस्पताल पहुंचे और घायल से मुलाकात की।आप पढ़ रहे है कर्रेंटबोकारो। उन्होंने प्रबंधन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा, “BSL में हो रहे लगातार हादसे मेंटेनेंस और मैनेजमेंट की कमी का नतीजा हैं। CRM में कामगार मानसिक दबाव में काम कर रहे हैं। Unskilled वर्कर से skilled काम कराया जा रहा है। इंचार्ज का व्यवहार भी सहयोगी नहीं है।”
जांच शुरू, प्रबंधन का बयान लंबित
इस हादसे की जांच फैक्ट्री इंस्पेक्टर शिवानंद लागुरी ने शुरू कर दी है। उन्होंने कहा कि घटना की पूरी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। वहीं, बीएसएल के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन मणिकांत धान ने अब तक इस मामले पर आधिकारिक बयान नहीं दिया है। जैसे ही उनका आधिकारिक ब्यान आएगा उसे यहां लगा दिया जायेगा।
इससे पहले भी हुआ था बड़ा हादसा
गौरतलब है कि इससे पहले 28 सितंबर को बोकारो स्टील प्लांट के स्टील मेल्टिंग शॉप-2 (SMS-2) में बड़ा हादसा हुआ था। उस दौरान मिक्सर क्रेन का केबल टूट जाने से हॉट मेटल नीचे गिर गया था और उसकी चपेट में आने से तीन ठेका मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। आप पढ़ रहे है कर्रेंटबोकारो। इलाज के दौरान इनमें से एक मजदूर की मौत हो चुकी है, जबकि दो की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। लगातार हो रहे इन हादसों से बीएसएल की सुरक्षा व्यवस्था और श्रमिकों की सुरक्षा पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।
