Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के स्टील मेल्टिंग शॉप (SMS)-2 में रविवार को हुए हादसे के बाद उत्पादन बुरी तरह प्रभावित हो गया है। सोमवार को निरीक्षण करने पहुंचे फैक्ट्री इंस्पेक्टर शिवानंद लागुरी ने हादसे वाले मिक्सर प्लांट को “असुरक्षित” घोषित कर बैरिकेडिंग करवा दी। गार्ड तैनात कर दिया गया है और फिलहाल SMS-2 के दो मिक्सर प्लांट में से केवल एक ही संचालित हो रहा है।
हादसे में तीन मजदूर झुलसे, संचालन पर रोक
रविवार को हुई घटना में तीन ठेका मजदूर गंभीर रूप से झुलस गए थे। जिस मिक्सर प्लांट में हादसा हुआ, वहां की स्थिति असुरक्षित पाई गई। फैक्ट्री इंस्पेक्टर ने बीएसएल प्रबंधन को निर्देश दिया कि विशेषज्ञों की टीम गठित की जाए। उन्होंने कहा, “एक्सपर्ट टीम की क्लियरेंस के बाद ही बैरिकेडिंग हटेगी और रेस्टोरेशन का काम शुरू होगा।” इसके बाद चीफ फैक्ट्री इंस्पेक्टर से अनुमति लेना अनिवार्य होगा। अनुमति देने के पूर्व संभावना है कि राज्य स्तरीय टीम भी मौके का निरीक्षण कर रिपोर्ट मांग सकती है।
एक-तिहाई उत्पादन प्रभावित
SMS-2 के एक मिक्सर बंद होने से ब्लास्ट फर्नेस से लेकर कास्टिंग तक की उत्पादन श्रृंखला प्रभावित हुई है। सूत्रों के अनुसार बीएसएल का करीब एक-तिहाई हॉट मेटल उत्पादन और SMS-2 का आधा प्रोडक्शन प्रभावित है। घटनास्थल पर अब भी 34 फीट ऊपर लटका लडेल टेढ़ा है। उसमे 30-35 % हॉट मेटल है। हॉट मेटल के गिरने से आसपास की लोहे की संरचनाएं भी टेढ़ी हो गई हैं। 1400 डिग्री सेल्सियस का गर्म मेटल गिरने की वजह से घटनास्थल पर जाना फिलहाल जोखिम भरा है। तपिश अभी भी है।
घायलों में एक की हालत नाजुक
इधर बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) में भर्ती तीनों घायलों में से एक की स्थिति नाजुक बनी हुई है। बेहतर इलाज सुनिश्चित करने के लिए बीएसएल प्रबंधन ने विशेष विमान से विशेषज्ञ चिकित्सकों को बुलाया है।
राउरकेला-भिलाई से विशेषज्ञ डॉक्टर पहुंचे
बीएसएल के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया, “घायलों के बेहतर इलाज के लिए विशेष विमान से राउरकेला इस्पात जनरल अस्पताल के डॉ. गिरिजा शंकर साहू बोकारो पहुंचे हैं। वे बीजीएच के बर्न एवं प्लास्टिक सर्जरी विभागाध्यक्ष डॉ. अनिंदो मंडल के साथ मिलकर मरीजों का इलाज कर रहे हैं। इसी क्रम में भिलाई स्टील प्लांट के जेएलएन अस्पताल के बर्न यूनिट प्रमुख डॉ. उदय कुमार भी बीजीएच की टीम को सहयोग देने 29 सितंबर की शाम बोकारो पहुंचे।”
हादसे की जांच के लिए कमेटी गठित
बीएसएल प्रबंधन ने घटना की जांच के लिए तीन सदस्यीय कमेटी का गठन कर दिया है। प्रबंधन ने कहा कि कंपनी इस कठिन समय में प्रभावित श्रमिकों और उनके परिवारों के साथ खड़ी है और हर संभव चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के प्रयास में है।

