Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) में काम करने वाले ठेका श्रमिकों को अब अपना गेटपास रिन्युअल यानी की नवीकरण कराने के लिए बीजीएच से फिटनेस प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा। ऐसे व्यक्ति जो की बीएसएल में अपना नया गेट पास बनाना चाहते हैं, उन्हें भी बोकारो जनरल अस्पताल में चिकित्सकीय जांच के बाद फिटनेस प्रमाण पत्र दिया जाएगा। इसके बाद ही उनका नया गेटपास बन सकेगा। योजना को 28 मई 2024 से प्रभावी कर दिया गया है। नियम की जद में कंपनी में काम करनेवाले लगभग 30 हजार ठेका श्रमिक आएंगे। प्रबंधन यह निर्णय ठेका श्रमिकों के बेहतर स्वास्थ्य सेवा को ध्यान में रखकर लिया है।
बोकारो इस्पात संयंत्र में काम करने वाले ठेका श्रमिकों का गेटपास नवीकरण कराने से पहले उनका दो दिन का सेफ्टी ट्रेनिंग सेक्टर दो सी प्रशिक्षण केंद्र में होता है। जहां वैसे श्रमिकों को ही गेटपास रिनुअल कराने की इजाजत दी जाती है, जिन्हें सुरक्षा की जानकारी के साथ शारीरिक रूप से स्वस्थ हो।
बीएसएल में नया गेटपास बनाने वाले व्यक्ति को भी सेफ्टी ट्रेनिंग के साथ अपने फिट होने का प्रमाण बीएसएल प्रबंधन को देना होता है। कई लोग बाहरी चिकित्सक को चंद रुपये देकर मनमाना मेडिकल प्रमाण पत्र बना लेते थे और अस्वस्थ होने के बावजूद कार्यस्थल पर काम काज करते आ रहे है। इसके समाधान के लिए प्रबंधन अब अपने सभी ठेका श्रमिकों का नियमित रूप से स्वास्थ्य जांच बोकारो जनरल अस्पताल में कराएगी।
जहां मेडिकल फिटवाले श्रमिकों को ही सेफ्टी ट्रेनिंग देकर उनका गेटपास रिन्युअल कराया । जाएगा या नए लोगों का नया गेटपास बनाया जाएगा। जो श्रमिक मेडिकल रूप से अनफिट होंगे, उन्हें अपना उपचार करा कर पूरी तरह से फिट होने पर ही गेटपास नवीकरण की सुविधा दी जाएगी।
एक दिन में कुल 50 ठेका श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच बोकारो जनरल अस्पताल में किया जाएगा। उनके फिट या अनफिट होने की रिपोर्ट संबंधित इंजीनियर इंचार्ज व ठेकेदार के ईमेल आइडी व मोबाइल फोन पर भेज दिया जाएगा। ठेका श्रमिकों की बेहतर स्वास्थ्य जांच के लिए बीजीएच के कुशल चिकित्सकों की टीम व पारा मेडिकल स्टाफ को ड्यूटी पर लगाया गया है।
प्रारंभिक चरण में ठेका श्रमिकों का स्वास्थ्य जांच निश्शुल्क रूप से किया जाएगा, बाद में इसके एवज में संबंधित ठेकेदार को मामूली रकम का भुगतान कंपनी प्रबंधन को करना होगा।