Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो स्टील प्लांट बना छावनी ! गेट पर CISF की डबल सिक्योरिटी


Bokaro: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के मद्देनज़र बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में सुरक्षा व्यवस्था और सख्त कर दी गई है। प्लांट को एक अत्यंत संवेदनशील औद्योगिक इकाई माना जाता है, ऐसे में किसी भी संभावित खतरे से निपटने के लिए एडवांस सुरक्षा इंतजाम किए जा रहे हैं।

हर गेट पर CISF की पैनी नजर
एक आधिकारिक निर्देश के तहत CISF को सभी गेटों पर गेट पास की सघन जांच करने का आदेश दिया गया है। अब प्लांट के किसी भी गेट से बिना वैध पास और पहचान के किसी को भी एंट्री नहीं दी जाएगी। अब न सिर्फ प्लांट के मुख्य गेटों पर, बल्कि प्लांट से जुड़े सभी कार्यालयों के प्रवेश द्वारों पर भी CISF पहले से ज्यादा मुस्तैदी से चेकिंग करेगी।

CGM और HOD को मिला सख्त निर्देश
सभी CGM और HOD से कहा गया है कि वे CISF के साथ पूरा सहयोग करें और इस सूचना को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों तक तत्काल पहुंचाएं ताकि सुरक्षा व्यवस्था में किसी प्रकार की बाधा न आए। इसकी पुष्टि बोकारो स्टील प्लांट के चीफ ऑफ कम्युनिकेशन मणीकांत धान ने की है।

#BokaroSteelAlert , #CISFSecurity , #IndiaPakistanTension , #HighAlertBokaro , #BokaroNews , #IndustrialSecurity , #BreakingNewsBokaro


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!