Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में मंगलवार शाम करीब 6:15 बजे एक दर्दनाक हादसा हुआ। एसएमएस (SMS-1) के स्ट्रिपर यार्ड में लोको के डी-कपलिंग के दौरान 51 वर्षीय ठेका कर्मी दालचंद पंडित गंभीर रूप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार, कार्य के दौरान उनका बांया हाथ कट गया।
घटना के तुरंत बाद प्लांट कर्मियों द्वारा उन्हें बोकारो जनरल अस्पताल (BGH) पहुंचाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उनका इलाज जारी है। पंडित की हालत पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। यह घटना प्लांट में कार्यरत कर्मियों की सुरक्षा पर चिंता बढ़ा रही है। डी-कपलिंग जैसे तकनीकी कार्यों में पर्याप्त सुरक्षा इंतजाम नहीं होने की आशंका जताई जा रही है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x