Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के कॉक ओवन और कोल केमिकल (CO&CC) विभाग में भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक की अध्यक्षता संघ के कार्यकारी अध्यक्ष कमलेश कुमार ने की, जबकि संचालन कार्यवाहक महामंत्री सुरेंद्र महतो ने किया।
बोनस की मांग और प्रबंधन के प्रति नाराजगी
बैठक में संघ के महामंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि बोनस का समय आ गया है, लेकिन सेल प्रबंधन और NJCS नेता अभी भी निष्क्रिय बने हुए हैं। उन्होंने मांग की कि इस वर्ष कर्मचारियों के खातों में 80,000 रुपये बोनस के रूप में जमा किए जाएं। इसके अलावा, उन्होंने ठेका श्रमिकों को 30,000 रुपये बोनस देने की भी मांग की। उन्होंने NJCS नेताओं के आवभगत में हो रहे फिजूल खर्चों को बंद कर, सीधे कर्मचारियों के हितों पर ध्यान केंद्रित करने का आह्वान किया।
ठेका श्रमिकों के मुद्दे
प्रेम कुमार ने ठेका श्रमिकों को USW से SW में प्रमोशन देने और उन्हें प्रोत्साहित करने की भी मांग की। साथ ही, उन्होंने कहा कि ठेका श्रमिकों को मेडिकल चेकअप के नाम पर कार्य से हटाना गलत है और इससे उत्पादन पर असर पड़ रहा है। उन्होंने ESIC की सुविधा 25,000 रुपये से कम वेतन पाने वाले ठेका श्रमिकों को देने की मांग की। इसके अलावा, ESIC ही ठेका श्रमिकों के लिए मेडिकल चेकअप और इलाज करे, BGH नहीं। उन्होंने ठेका श्रमिकों से पेंशन के लिए मैट्रिक सर्टिफिकेट और मैरिज सर्टिफिकेट मांगने को अनुचित बताया।
#BokaroSteel #NJCSLeaders #BonusDemand #SteelPlantStrike #EmployeeProtests #BokaroBrawl