Bokaro: बीएसएल (BSL) के निदेशक प्रभारी बी के तिवारी ने 13 मई को संयंत्र के एसएमएस-2 विभाग में सेफ्टी वॉक कर सुरक्षा पहलुओं का जायज़ा लिया. इस दौरान उनके साथ अधिशासी निदेशक (कार्मिक एवं प्रशासन),अतिरिक्त प्रभार अधिशासी निदेशक (संकार्य) राजन प्रसाद सहित एसएमएस के वरीय अधिकारी उपस्थित थे.
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
निदेशक प्रभारी तिवारी ने सेफ्टी वॉक के दौरान एसएमएस-2 विभाग के कर्मियों से सुरक्षा पहलुओं पर चर्चा की, साथ ही उन्हें पीपीई के इस्तेमाल और सुरक्षा नियमों के अनुपालन का निर्देश दिया. निदेशक प्रभारी ने शॉप फ्लोर में बेहतर हाउस कीपिंग पर भी बल दिया तथा सुरक्षा पहलुओं को और पुख्ता बनाने हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
बीजीएच में अंतर्राष्ट्रीय परिचारिका दिवस समारोह आयोजित
फ्लोरेंस नाइटिंगेल “द लेडी विद द लैंप” को श्रद्धांजलि स्वरुप हर साल 12 मई दुनिया भर में अंतर्राष्ट्रीय नर्स (परिचारिका ) दिवस मनाया जाता है. बोकारो जनरल अस्पताल में इस वर्ष 13 मई को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी बी करुणामय की उपस्थिति में परिचारिका दिवस मनाया गया. परिचारिका दिवस के इस वर्ष की थीम है, “हमारी नर्से हमारा भविष्य, देखभाल की आर्थिक शक्ति”.
समारोह में नर्सिंग स्टाफ को सम्मानित करने और उनकी सराहना करने के लिए थीम से संबंधित कार्यक्रम के साथ-साथ एक जीवंत सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया गया. डॉ बी बी करुणामय ने परिचारिकाओं के योगदान की सराहना की और उन्हें निरंतर अपने कर्तव्य के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया. कार्यक्रम में बीजीएच के चिकित्सकों सहित पर्चारिकाएँ और अन्य कर्मियों ने भाग लिया. पूरे कार्यक्रम का समन्वय, मुख्य मैट्रन, लिज़ी वर्गिस द्वारा किया गया.
सीआरएम-3 में बियरिंग्स क्रिटिकलिटी और वाइब्रेशन एनालिसिस पर प्रशिक्षण कार्यक्रम
बीएसएल के सीआरएम-3 विभाग में 13 मई को बियरिंग्स क्रिटिकलिटी और वाइब्रेशन एनालिसिस विषय पर एक प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य महाप्रबंधक (सीआरएम-3) श्री दीपक राय ने फैकल्टी की भूमिका निभाई. कार्यक्रम में सीआरएम-3 के सभी अनुभागों से चालीस कर्मियों ने भाग लिया.
इस विशेष प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन तीन सत्रों में किया गया जिसके तहत बियरिंग्स का इंट्रोडक्शन एवं सिलेक्शन क्राइटेरिया, बियरिंग्स का इंस्टालेशन एवं मेंटेनेंस तथा बियरिंग्स फेल्योर एवं वाइब्रेशन एनालिसिस तकनीक विषय पर श्री दीपक राय ने प्रतिभागियों को जानकारी दी. प्रतिभागियों को बियरिंग्स से सम्बंधित व्यावहारिक जानकारी तथा बियरिंग्स के समस्याओं के समाधान हेतु रूट कॉज एनालिसिस पर भी जानकारी दी गई.
कार्यक्रम में सीआरएम-3 के महाप्रबंधक श्री बी एन त्रिपाठी, श्री के के सिंह, श्री एस के खण्डेलवाल एवं श्री एन सी ठाकुर भी उपस्थित थे. कार्यक्रम का समन्वयन सहायक महाप्रबंधक (सीआरएम-3) श्री तरुण श्रीवास्तव ने किया.