Bokaro: विस्थापित अपरेंटिस संघ के बैनर तले सैकड़ो विस्थापितों ने आज गुरुवार को बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एडीएम गेट के सामने धरना-प्रदर्शन किया। एडीएम बिल्डिंग, एचआरडी का मुख्य द्वार तथा मेन गेट का मुख मार्ग विस्थपितो ने प्रदर्शन करने के दौरान पूरी तरह से बंद कर दिया। जिससे आवागमन काफी देर तक बाधित रहा।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
धरना देने आए अप्रेंटिस संघ के लोगों और उनके परिवार वालों को बोकारो स्टील के सुरक्षाकर्मियों ने रोकने का काम किया। लेकिन सुरक्षा घेरे को तोड़कर सभी प्रशासनिक भवन के समक्ष पहुंच गए। इस दौरान बोकारो स्टील के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई। आंदोलन कर रहे अप्रेंटिस और उनके परिवार वालों ने कहा कि हम लोग 7 वर्षों से नियोजन का इंतजार कर रहे हैं, लेकिन नहीं मिला।
प्रदर्शन का नेतृत्व कर रहे सुरेंद्र कुमार ने कहा कि बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के निर्माण के दौरान विस्थापित हुए विस्थापितों को बोकारो स्टील के द्वारा अप्रेंटिस करा कर उन्हें नियोजन देने का वादा किया गया था। लेकिन 7 साल बीत जाने के बाद भी अभी तक अप्रेंटिस किए बेरोजगारों को रोजगार नहीं दिया जा रहा है।
सुनील कुमार ने कहा कि प्रदर्शन के बावजूद सेल प्रबंधन के द्वारा कोई सकारात्मक पहल नहीं किया गया, जिस कारण हमलोगो ने यह निर्णय लिया है कि 11 मार्च यानि सोमवार को CGM पर्सनेल के आवास का अनिश्चितकालीन घेराव किया जाएगा।
विस्थापित अपरेंटिस संघ की मुख्य मांगे-
> प्लांट ट्रेनिग पूरा कर चुके सभी विस्थापित अप्रेंटिस प्रसिद्ध को बीएसएल में अविलंब सीधे बहाल किया जाये।
> BSL में अप्रेंटिस किए विस्थापित युवाओं को अपेटिस के तहत सम्मानजनक वेलन के साथ रोजगार में आवास और मेडिकल की सविधा दिया जाय।
> सभी तरह के बहालियो में विस्थापितों के लिए अधिकतम उम्र सीमा को पूर्व की भांति 45 वर्ष किया जाए।
> रेलवे के तर्ज पर कोरोना काल के लिए उम्र सीमा में छूट दिया जाए।
> स्किल टेस्ट दिए हुए सभी विस्थापित अभियार्थि को सत् प्रतिशत नियोजित किया जाए।
> AITT exam जो की 85 पद के लिए आवेदन लिया गया है, उसे जल्द से जल्द कराया जाए और उसमे सत प्रतिशत विस्थापित प्रशिक्षु को नियोजित किया जाए।
> जल्द से जल्द AITT पद को नई बहाली नोटिफाई किया जाए।