Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में बायोमैट्रिक अटेंडेंस सिस्टम के हो रहे विरोध के बीच प्रबंधन ने मंगलवार को एक कर्मचारी को सस्पेंड कर दिया। आरोप है कि उक्त बीएसएल कर्मचारी ने ऑपरेशन गैरेज में लगे बायोमेट्रिक मशीन को क्षतिग्रस्त कर दिया था।
Click here to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि सस्पेंड किये गए कर्मचारी, ये आर सिंह, ऑपरेटर के पद पर कार्यरत है। इस मामले में बीएसएल के आरबीएस विभाग के डीजीएम आर पी ठाकुर द्वारा निलंबन आदेश निर्गत किया गया है।
आदेश में लिखा है कि ये आर सिंह ने 1 अप्रैल को ऑपरेशन गैरेज विभाग में स्थापित बायोमैट्रिक मशीन को क्षातिग्रस्त कर दिया। यह कार्य सेल में गंभीर कदाचार की श्रेणी में आता है। जिसके लिए प्रबंधन ने कम्पनी के स्थायी आदेश की धारा 38 (ii) B के तहत उनको तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
ये आर सिंह को यह निर्देश दिया गया है कि वह अपना पहचान पत्र सुरक्षा विभाग में महाप्रबंधक (सुरक्षा) को सौंप दें। उपरोक्त निलंबन की अवधि के भीतर वह अपने को किसी भी प्रकार के नियोजन, वाणिज्य, व्यवसाय या वृति आदि से संबंधित नहीं करेगें, अन्यथा उनको निर्वाह भत्ते से वंचित कर दिया जायेगा।
BSL बायोमेट्रिक अटेंडेंस
बोकारो स्टील प्लांट में 1 मार्च 2024 से हरेक कर्मचारी – चाहे वह खलाशी हो या ईडी या फिर डायरेक्टर इंचार्ज – सभी को फेशियल रिकॉग्निशन बायोमेट्रिक सिस्टम से हाज़री लगाने की शुरुआत हो चुकी है। इस सिस्टम से बीएसएल के पर्सनल डिपार्टमेंट का अटेंडेंस मैनेजमेंट, डिसिप्लिन मैनेजमेंट और रिकॉर्ड कीपिंग काफी मजबूत होगा।
BSL में इतने है कर्मचारी, लगाई गई इतनी मशीनें
सेल के बीएसएल स्टील प्लांट ने इस डिजिटल अटेंडेंस सिस्टम को बैठने के लिए करोड़ो रूपये खर्च किये है। बता दें बीएसएल में करीब 7900 कर्मचारी है और 1800 अधिकारी है। कुल 9200 अधिकारियों और कर्मचारियों के अटेंडेंस का खाता-बही रखने के लिए 160 फेशियल रिकॉग्निशन सिस्टम आधारित बायोमेट्रिक मशीने लगाई गई है। बताया जा रहा है कि बीएसएल प्रबंधन जल्द इन मशीनों कि संख्या बढ़ाकर 400 कर देगा, ताकि प्लांट में काम करने वाले कारण 10000 ठेका मजदुर की भी हाज़री इसी हाईटेक प्रक्रिया से बन सके।