Hindi News

बोकारो इस्पात संयंत्र को मिला सर्वश्रेष्ठ इस्पात संयंत्र का सम्मान


Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने निष्पादन वर्ष 2023-24 के लिए सेल कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए “सर्वोत्कृष्ट एकीकृत इस्पात संयंत्र” का प्रतिष्ठित खिताब अपने नाम कर लिया है। सेल कॉर्पोरेट कार्यालय द्वारा प्रतिवर्ष प्रदान किए जाने वाले इस पुरस्कार में संगठन के विभिन्न संयंत्रों के प्रदर्शन का मूल्यांकन 14 प्रमुख मापदंडों के आधार पर किया जाता है।14 प्रमुख मापदंडों पर किया गया मूल्यांकन
इस पुरस्कार के लिए संयंत्रों का आकलन उत्पादकता, व्यापारिक लाभ, उत्पादन गुणवत्ता, पर्यावरणीय नियमों का पालन, नवाचार की प्रक्रिया, दीर्घकालिक व्यापारिक रणनीतियाँ, डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन, भविष्योन्मुख व्यापारिक रणनीति, भविष्य की विस्तार योजनाएँ, उत्पाद श्रृंखला संवर्धन सहित कुल 14 महत्वपूर्ण मापदंडों पर किया जाता है।

निदेशक प्रभारी के नेतृत्व में पहली बार बड़ी उपलब्धि
निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी के नेतृत्व और मार्गदर्शन में बोकारो इस्पात संयंत्र को इन सभी मापदंडों पर उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए यह प्रतिष्ठित सम्मान पहली बार प्राप्त हुआ है। यह पुरस्कार आगामी 24 मार्च को नई दिल्ली में एक भव्य समारोह में सेल के अध्यक्ष श्री अमरेंदु प्रकाश द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर सेल के सभी निदेशक और उच्चाधिकारी उपस्थित रहेंगे।

कर्मचारियों ने व्यक्तिगत श्रेणियों में भी दिखाया उत्कृष्ट प्रदर्शन
सेल कॉर्पोरेट एक्सीलेंस अवार्ड की व्यक्तिगत श्रेणियों में भी बीएसएल के कर्मचारियों ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। वर्ष 2022-23 और 2023-24 के लिए निम्नलिखित श्रेणियों में सम्मान प्रदान किए गए:

1. कॉस्ट चैंपियन –  योगेश प्रसाद साहू (एचएम इलेक्ट्रिकल)
इन्हें लागत प्रबंधन और संसाधनों के कुशल उपयोग के लिए सम्मानित किया गया।

2. इनोवेशन एक्सपर्ट –  दीप कुमार सक्सेना (एसएमएस-2 एवं सीसीएस विभाग)
इन्हें संयंत्र में नवाचार और नवीन तकनीकों के प्रभावी उपयोग के लिए पुरस्कृत किया गया।

3. रोल मॉडल (दिव्यांगजन) – अभिषेक साहू (कोक ओवन एवं कोल केमिकल्स विभाग)
इन्होंने अपनी शारीरिक चुनौतियों के बावजूद प्रेरणादायक कार्य किया है।

4. डिजिटल मास्टरमाइंड – परिचय भट्टाचार्जी (सीआरएम-3 विभाग)
इन्हें संयंत्र के डिजिटलीकरण में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया।

5. विमेन ट्रैल ब्लेज़र – हिना परवीन
इन्हें अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन नेतृत्व और प्रदर्शन के लिए यह पुरस्कार मिला।

निदेशक प्रभारी ने दी बधाई
इन उपलब्धियों पर समस्त बीएसएल परिवार गर्व महसूस कर रहा है। निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी पुरस्कार विजेताओं और बोकारो इस्पात परिवार को इस गौरवशाली उपलब्धि के लिए बधाई एवं शुभकामनाएँ दी हैं।

#BSL , #BokaroSteelPlant , #SAIL , #CorporateExcellenceAward , #Innovation , #DigitalTransformation , #Leadership , #WomenEmpowerment


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!