Bokaro: मजदुर संगठनो द्वारा किये जा रहे भारी विरोध के बावजूद, बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) ने आज 1 फरवरी को बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम सफलतापूर्वक लागु कर दिया। खास बात यह रही की अधिकतर अधिकारियों और कर्मचारियों ने आगे बढ़कर इस सिस्टम को न सिर्फ अपनाया, बल्कि तारीफ भी की। एनजेसीएस ट्रेड यूनियनो द्वारा किये जा रहे विरोध का कोई खास असर नहीं दिखा। प्लांट में एक-दो जगह हल्का विरोध हुआ पर फिर स्तिथि सामान्य हो गई।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि ए, बी और सामान्य पाली के लगभग 90% कार्मिकों ने आज अपनी उपस्थिति इस प्रणाली से दर्ज़ करवाई। जबकि शेष 10% कार्मिक अवकाश, दौरे इत्यादि कारणों से अपनी उपस्थिति इस प्रणाली द्वारा दर्ज़ नहीं करा सकें। इस लिहाज़ से इस प्रणाली में कार्मिकों की भागीदारी काफी उत्साहजनक रही।
बीएसएल के पर्सनल विभाग के सीजीएम हरी मोहन झा अपनी टीम के साथ सभी 160 फेशियल रिकग्निशन बेस्ड बायोमेट्रिक मशीन में कार्मिकों द्वारा बनाये जा रहे अटेंडेंस के आकड़ो पर नजर रखे रहे। बायोमेट्रिक अटेंडेंस सिस्टम सफलतापूर्वक लागु होने से पर्सनल विभाग का मनोबल ऊँचा हो गया। आगे 10,000 ठेका मजदूरों को इसी सिस्टम के जद में लाने का मार्ग प्रशस्त कर दिया।
बायोमेट्रिक अटेंडेंस का यह मॉडल टचलेस होने के कारण उपयोग में अत्यंत सुगम, सुरक्षित और सुविधाजनक है जो बोकारो स्टील प्लांट द्वारा डिजिटलीकरण की दिशा में किये जा रहे पहलों में एक महत्वपूर्ण कदम है. प्रणाली के व्यवस्थित हो जाने पर इसे और सुलभ और सुविधाजनक बनाया जायेगा. इस प्रणाली के अगले चरण में इसे संयंत्र में कार्यरत ठेका-मजदूरों के लिए भी लागू करने की योजना है जिससे ठेका मज़दूरों से जुड़े विभिन्न समस्याओं का भी निदान हो सकेगा.