Bokaro: सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने शनिवार को बड़े पैमाने पर अधिकारियों का अंतरविभागीय तबादला किया. इनमें कनीय अधिकारी से लेकर महाप्रबंधक स्तर के अधिकारी शामिल हैं. यह तबादला आदेश सीजीएम की प्रोन्नति सूची जारी होने से पहले जारी किया गया. कुल 15 जीएम और तीन डीजीएम का तबादला किया गया है. इनमें से अधिकांश प्लांट के अंदर पदस्थापित है.
बीएसएल के टीए रेवेन्यू के महाप्रबंधक अनिल प्रकाश लकरा को संपदा न्यायालय भेजा गया है. उन्हें संपदा पदाधिकारी बनाया गया है. इसी तरह जीएम सुरक्षा राजेश शर्मा को जीएम प्रोजेक्ट बनाया गया है. अर्धेंदु शेखर नंदी को महाप्रबंधक सीएसआर बनाया गया है.
बीएसएल ने अपने नगर प्रशासन विभाग के भूमि एवं परिसम्पत्ति (एलएंडए) विभाग पर अधिक ध्यान दिया है. इस विभाग को तीन अधिकारी मिले हैं. रूपमणि लाल खेर को भूमि राजस्व विभाग में डीजीएम के पद पर भेजा गया है.
बताया जा रहा है कि इस तबादले के पीछे ईडी पीएंडए राजन प्रसाद की काफी अहम भूमिका रही है. व्यवस्था को और बेहतर बनाने के लिए ईडी साहब ने प्लांट और नगर प्रशासन में ये तबादले किए हैं। तबादलों की सूची नीचे देखें: