Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन ने चीफ जनरल मैनेजर (मेंटेनेंस) पी के बैसाखिया को बड़ी जिम्मेवारी देते हुए प्लांट के सीजीएम सर्विसेज के पद पर स्थानांतरित किया है। उनके स्थान पर, सीआरएम 1 और 2 के सीजीएम शरद गुप्ता को मेंटेनेंस विभाग का नया सीजीएम नियुक्त किया गया है।
बीएसएल (BSL) के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा कि यह बदलाव BSL की कार्यक्षमता को बढ़ाने और सेवा क्षेत्रों में सुधार के लिए किया गया है। पी के बैसाखिया का अनुभव और नेतृत्व कौशल नई भूमिका में उपयोगी रहेगा। इस पदस्थापन से उम्मीद की जा रही है कि प्लांट में और अधिक प्रभावी संचालन और सेवाओं की गुणवत्ता में सुधार होगा।