Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Steel Plant: दो GM का ट्रांसफर, एक को अतिरक्त प्रभार


Bokaro: स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (SAIL) के बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में प्रबंधन स्तर पर व्यापक संगठनात्मक पुनर्गठन और नेतृत्व में बदलाव किए गए हैं, जिससे विभिन्न विभागों की दक्षता और संचालन को और अधिक प्रभावी बनाने का प्रयास किया गया है।

स्थानांतरण आदेश के अनुसार, अर्धेंदु शेखर नंदी (ई7 ग्रेड) का महाप्रबंधक (CSR) से स्थानांतरण कर उन्हें महाप्रबंधक (Business Excellence) बनाया गया है, जबकि बिस्वजीत बनर्जी (ई7 ग्रेड) को महाप्रबंधक (बिजनेस एक्सीलेंस) से महाप्रबंधक (CSR) के रूप में नियुक्त किया गया है। वहीं, प्रांजली (ई7 ग्रेड) को महाप्रबंधक (HR-CCLC) के साथ-साथ संगठनात्मक विकास एवं भर्ती तथा मानव संसाधन योजना की अतिरिक्त जिम्मेदारी सौंपी गई है।

यह आदेश सक्षम प्राधिकारी की स्वीकृति के बाद जारी किया गया है। संबंधित विभागों को निर्देश दिया गया है कि वे 14 दिनों के भीतर इन अधिकारियों को नए पद पर कार्यभार ग्रहण करने के लिए मुक्त करें। यदि इस अवधि के भीतर कोई अलग से आदेश जारी नहीं किया जाता, तो यह स्वतः प्रभावी माना जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!