Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) में चमके बोकारो स्टील के सितारे


Bokaro: सेल (SAIL) ने अपने कर्मचारियों में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के प्रति जागरूकता बढ़ाने और इसके उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से मार्च से अप्रैल 2025 के बीच ‘AI&U’ नामक एक प्रतियोगिता आयोजित की। इस प्रतियोगिता में तकनीकी नवाचार, रचनात्मक सोच और डिजिटल परिवर्तन के क्षेत्र में बेहतरीन योगदान देने वाले प्रतिभागियों को चयनित किया गया।

बोकारो के चार कर्मचारी रहे विजेता 
बोकारो स्टील प्लांट से चार कर्मचारियों ने प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन किया। श्रेणी-1 में परिचय भट्टाचार्य, वरीय प्रबंधक (सीआरएम-III), और उदय भान सिंह राठौर, सहायक महाप्रबंधक (माइंस) को नकद पुरस्कार और प्रशंसा प्रमाणपत्र प्रदान किया गया। श्रेणी-2 में अभिनव शंकर, वरीय प्रबंधक, और भवानी हांसदा, इंजीनियरिंग सहयोगी को प्रशंसा प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया।

सम्मान समारोह में मौजूद रहे अधिकारी
1 जुलाई को निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी की उपस्थिति में कार्यालय परिसर में एक सम्मान समारोह आयोजित हुआ। समारोह में कई वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे। निदेशक प्रभारी ने विजेताओं को नवाचार और डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन के प्रति उनके योगदान के लिए बधाई दी।

#SAIL , #AIcompetition , #DigitalInnovation , #BokaroSteel , #ArtificialIntelligence , #EmployeeRecognition


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!