Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

बोकारो स्टील की नई ‘चेंज ऑफ ट्रेड’ नीति: व्यापार संचालन को मिलेगा नया रूप


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने व्यापार संचालन को अधिक सुगम, व्यवस्थित और पारदर्शी बनाने के लिए ‘चेंज ऑफ ट्रेड’ नीति लागू की है। इस नीति के तहत, बीएसएल द्वारा आवंटित गैर-प्रतिबंधित (Non-Restricted Trade) प्लॉट और लाइसेंसधारी दुकानदारों को यह अवसर दिया गया है कि वे अपनी व्यावसायिक प्रकृति को प्रतिबंधित (Restricted Trade) श्रेणी में परिवर्तित कर सकते हैं। व्यापारिक प्लॉट और लाइसेंसधारी दुकानों को नोटिस जारी
बीएसएल के TA-LRA विभाग द्वारा 6, 14 और 19 फरवरी 2025 को लगभग 250 से अधिक प्लॉट-धारकों एवं लाइसेंसधारी दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया। नोटिस प्राप्त करने वालों को दो माह की अवधि के भीतर आवेदन पत्र और निर्धारित शुल्क जमा करने की आवश्यकता होगी। यदि निर्धारित समय सीमा के भीतर आवेदन नहीं किया जाता है, तो नियत शुल्क के अतिरिक्त विलंब शुल्क भी देना होगा।

किन व्यवसायों के लिए आवश्यक है अनुमति ?
बीएसएल ने पहले विभिन्न व्यवसायों के लिए प्लॉट और दुकानें आवंटित की थीं, जिनमें जनरल ट्रेड और रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड जैसी श्रेणियां शामिल हैं। रिस्ट्रिक्टेड ट्रेड में आने वाले व्यवसायों में नर्सिंग होम, रेस्तरां, सिनेमा हॉल, मीट शॉप, आटा चक्की, ऑयल मिल, गैस एवं फ्यूल गोडाउन, वेल्डिंग एवं फेब्रिकेशन आदि शामिल हैं। इन व्यवसायों को संचालित करने के लिए अनिवार्य लाइसेंसों की आवश्यकता होती है, जिनमें अग्नि सुरक्षा NOC, एफएसएसएआई प्रमाणपत्र, अपशिष्ट प्रबंधन अनुपालन प्रमाणपत्र और पर्यावरणीय स्वीकृतियां शामिल हैं। बिना लाइसेंस के ऐसे व्यवसायों को अवैध माना जाएगा, जिससे कानूनी जटिलताएं उत्पन्न हो सकती हैं।

नीति से व्यवसायों को मिलेगा लाभ
बीएसएल की ‘चेंज ऑफ ट्रेड’ नीति का उद्देश्य उन व्यवसायियों को स्पष्ट दिशा-निर्देश देना है, जिन्होंने बिना अनुमति और आवश्यक लाइसेंस के अपने व्यवसाय को प्रतिबंधित श्रेणी में बदल लिया है। इस पहल से व्यापार संचालन अधिक पारदर्शी और सुगम होगा।

पट्टा नवीनीकरण दर में बढ़ोतरी
पट्टा नवीनीकरण दर अब बढ़कर 85% तक पहुंच गई है। पहले भ्रामक जानकारी के कारण असमंजस में रहने वाले कई व्यवसायी अब आवश्यक शुल्क और जुर्माने का भुगतान कर अपने पट्टों का नवीनीकरण करा रहे हैं।

भ्रामक प्रचार से सतर्क रहने की अपील
कुछ तत्वों द्वारा चेंज ऑफ ट्रेड और पट्टा नवीनीकरण को लेकर भ्रामक प्रचार किया जा रहा है। बीएसएल सभी संबंधित प्लॉट-धारकों एवं लाइसेंसधारी दुकानदारों से इस नीति का लाभ उठाने और अफवाहों से बचने की अपील करता है।

#BSL , #ChangeOfTrade , #BusinessPolicy , #BokaroSteelPlant , #TradeRegulation , #BusinessNews


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!