Bokaro: बोकारो स्टील पावर सप्लाई कंपनी प्राइवेट लिमिटेड (BPSCL) के फ्लाई ऐश पौंड के पूरी तरह भर जाने से बोकारो स्टील प्लांट का स्लज कम्पार्टमेंट गंभीर रूप से प्रभावित हो गया है। फ्लाई ऐश युक्त काला पानी बीपीएससीएल से निकलकर सीधे स्लज कम्पार्टमेंट में गिर रहा है, जिससे वहां डंप किए गए स्लज के साथ यह मिश्रित होकर कूलिंग पौंड तक पहुंच रहा है। इसके कारण कूलिंग पौंड का पानी प्रदूषित हो रहा है, जो बीएसएल प्रबंधन के लिए बड़ी चिंता का विषय बन गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xकूलिंग पोंड का महत्व और जल प्रदूषण का खतरा
बोकारो स्टील प्लांट में स्टील उत्पादन के लिए कूलिंग पौंड 1 और 2 अत्यंत महत्वपूर्ण हैं। तेनुघाट डैम से करीब 34 किलोमीटर लंबी नहर के माध्यम से लाया गया पानी इन कूलिंग पौंड में संग्रहित किया जाता है। ये दोनों पौंड आपस में इंटरकनेक्टेड हैं, और स्टील उत्पादन में उपयोग होने वाले 80% पानी की आपूर्ति कूलिंग पौंड 2 से की जाती है। हॉट स्ट्रिप मिल व अन्य में कूलिंग पौंड 2 का पानी जाता है, जबकि ब्लास्ट फर्नेस, बीपीएससीएल और टर्बो बॉयलर में कूलिंग पौंड 1 का उपयोग किया जाता है। इसके अलावा, सम्प हाउस के जरिए प्लांट के अन्य भागों में पानी की आपूर्ति की जाती है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xप्रदूषित जल से बढ़ सकता है TDS और हार्डनेस
बीपीएससीएल प्रबंधन की लापरवाही के चलते स्लज कम्पार्टमेंट अब फ्लाई ऐश पौंड में तब्दील हो गया है। इससे बीएसएल प्रबंधन चिंतित है क्योंकि प्लांट में कूलिंग पौंड से आपूर्ति किए जाने वाले पानी के प्रदूषित होने से उसकी हार्डनेस और टोटल डिसॉल्व्ड सॉलिड्स (TDS) बढ़ने की आशंका है। इस स्थिति से स्टील उत्पादन में उपयोग होने वाली मशीनरी पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ सकता है। हालांकि, बीएसएल के मणिकांत धान ने इस मामले में विस्तार से कुछ भी कहने से इनकार किया, लेकिन उन्होंने कहा कि प्रबंधन इस समस्या पर ध्यान दे रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1xBPSCL प्रबंधन ने दी सफाई
बीपीएससीएल पावर प्लांट के मुख्य महाप्रबंधक प्रभारी (CGM) विश्वनाथ अग्रवाल ने मामले की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि पिछले कुछ महीनों से फ्लाई ऐश पौंड की सफाई प्रक्रिया बंद है। सामान्यतः फ्लाई ऐश को डंपर के जरिए पास के माउंड में डंप किया जाता है, जिससे एक-एक कर कम्पार्टमेंट खाली होते रहते हैं, लेकिन यह प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विस्थापितों के विरोध से रुका फ्लाई ऐश उठाव
सीजीएम विश्वनाथ अग्रवाल ने बताया कि फ्लाई ऐश उठाव के लिए टेंडर किया गया था, लेकिन स्थानीय लोगो द्वारा नौकरी की मांग को लेकर किए गए विरोध के चलते ठेकेदार काम शुरू करने में विफल रहा। इस कारण फ्लाई ऐश पौंड का कम्पार्टमेंट खाली नहीं हो सका, जिससे निकलने वाला पानी अब बोकारो स्टील प्लांट की ओर जा रहा है और जल प्रदूषण का कारण बन रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x