Bokaro: गुरुवार को उपायुक्त विजया जाधव ने अंचल कार्यालय चंदनकियारी के हल्का 05 कार्यालय का निरीक्षण किया। मौके पर माननीय विधायक चंदनकियारी उमाकांत रजक, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना शेजवलकर, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय वर्मा, अंचलाधिकारी रवि आनंद समेत अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
उपायुक्त ने हल्का कर्मचारी 05 के कार्यालय निरीक्षण क्रम में कर्मचारी लाल मोहन दास से नामांतरण वादों/खारिज किए गए आवेदनों की जानकारी ली। इस दौरान सही ढ़ंग से रिकार्डों का संधारण नहीं होने, आवेदकों को नोटिस का तामिला सही से नहीं कराने आदि को लेकर नाराजगी व्यक्त की। इसको लेकर हल्का कर्मचारी लाल मोहन दास एवं अंचल कार्यालय के प्रधान सहायक महेश नायक का वेतन अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्देश दिया। आगे, उपायुक्त ने लंबित दाखिल – खारिज वाद/जीएम लैंड रजिस्टर/लैंड बैंक रजिस्टर/अतिक्रमण वाद/ फोर एच वाद आदि की क्रमवार समीक्षा की।
इस दौरान अतिक्रमण वाद/फोर-एच वाद के मामलों पर नियमित सुनवाई नहीं करने, धीमा निष्पादन को लेकर भी नारजगी व्यक्त की। उन्होंने अंचलाधिकारी चंदनकियारी को इस बाबत स्पष्टीकरण पूछने का संबंधित अधिकारी को निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने अपर समाहर्ता को दाखिल – खारिज के आवेदन क्रम में प्रज्ञा केंद्रों द्वारा आवेदनकर्ता का मोबाइल नंबर जरूर अंकित करेंगे, इसे सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। अगर प्रज्ञा केंद्रों द्वारा ऐसा नहीं किया जाएगा, तो उनके विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी। वहीं, हल्का कर्मचारियों को जीएम लैंड अतिक्रमित नहीं है, इसका सर्टिफिकेट समर्पित करने को कहा, सभी तरह के नोटिस का तामिला सही से कराने का निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
निरीक्षण क्रम में प्रखंड सह अंचल कार्यालय चंदनकियारी परिसर में गंदगी, झाड़ियों को लेकर उपायुक्त ने नाराजगी जताई। प्रखंड विकास पदाधिकारी को इसको लेकर स्पष्टीकरण पूछने का निर्देश दिया। उपस्थित ग्रामीणों ने बीडीओ/सीओ के प्रखंड मुख्यालय में नहीं रहने की बात कहीं। इस पर उपायुक्त ने बीडीओ/सीओ को प्रखंड परिसर स्थित आवासों में रहना सुनिश्चित करने एवं एक सप्ताह में परिसर की साफ – सफाई कराने, आवश्यकतानुसार भवनों का रंग – रोहन कराने आदि का निर्देश दिया।
इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा करते हुए उपायुक्त ने संबंधित बीडीओ/सीओ को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। उन्होंने आमजनों की कई शिकायतों पर भी सुनवाई करते हुए समाधान को लेकर संबंधित अधिकारियों को जरूरी दिशा – निर्देश दिया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro #Inspection #VijayaJadhav #ChasCircle #LandRecords