Bokaro|S.P Ranjan
शहर के सेक्टर 11डी स्टील स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राओं और अभिभावकों ने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के एडीएम कार्यालय के सामने स्थित एचआरडी विभाग में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।
एचआरडी केंद्र पर पहुंचे सैकड़ों बच्चे और अभिभावक न सिर्फ कैंपस भवन में घुस गए, बल्कि गलियारे में बैठकर नारेबाजी भी की। विरोध प्रदर्शन के दौरान सीआईएसएफ के जवानों को बुलाकर प्रदर्शनकारियों को कार्यालय से बाहर निकाल दिया गया। Click to see Video -> https://www.facebook.com/share/v/8NUd6NAfRoJ6DAht/
छात्र अपने स्कूल को 8बी स्कूल में स्थानांतरित करने के प्रस्ताव का विरोध कर रहे थे। उन्होंने भवन के मुख्य द्वार के सामने धरना दिया और अपने स्कूल को फिर से खोलने की मांग की। छात्रों का तर्क है कि वे किसी भी कीमत पर 11डी से 8बी में नहीं जाना चाहते हैं। उनका दावा है कि 8बी का भवन 11डी से ज्यादा जर्जर है। छात्र और अभिभावक पिछले तीन वर्षों से स्थानांतरण के विरोध में बीएसएल प्रबंधन को पत्र लिख रहे हैं।