Education Hindi News

CBSE 10वीं टर्म-1 का परिणाम जारी, बोर्ड ने सीधे स्कूलों को ई-मेल कर भेजा रिजल्ट


Bokaro: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने शुक्रवार, 11 मार्च को कक्षा 10वीं के पहले टर्म के परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए है। सीबीएसई ने कक्षा 10वीं के पहले टर्म की परीक्षाओं की मार्कशीट वेबसाइट में न डालकर सीधे स्कूलों के साथ साझा की है। बोकारो के स्कूलों के प्रिंसिपल्स को सीबीएसई द्वारा किये गए ई-मेल से रिजल्ट प्राप्त हुआ है।

ई-मेल में कुछ ऐसा लिखा हुआ आया – “Dear Principal, please find enclosed performance of term 1 examination for session 2021-22 of school code for class 10 in attachment”. बोकारो के चिन्मया विद्यालय के सेक्रेटरी महेश त्रिपाठी और अन्य स्कूलों के प्रिंसिपल ने इस बात की पुष्टि की है।

बताया जा रहा है कि – छात्र अपना कक्षा 10वीं का पहला परिणाम आधिकारिक वेबसाइट- cbseresults.nic.in के माध्यम से देख सकते हैं, जब वह एक बार ऑनलाइन हो जायेगा। मार्कशीट डाउनलोड करने के लिए छात्रों को अपने रोल नंबर और स्कूल नंबर के साथ लॉग इन करना होगा। सीबीएसई की वेबसाइट के अलावा ये नतीजे results.gov.in और digilocker.gov.in पर भी उपलब्ध होंगे।

नवंबर-दिसंबर में हुई 10वीं, 12वीं की परीक्षा में 36 लाख से अधिक छात्र शामिल हुए थे। टर्म 2 की परीक्षा 26 अप्रैल से होगी। टर्म-2 की परीक्षा में छात्रो को ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवालों के जवाब देने होंगे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!