Bokaro: उपायुक्त (DC) सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी (DEO) कुलदीप चौधरी ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2022 को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय (झारखंड) द्वारा ऑनलाइन निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। इसमें राज्य के सभी जिलों से छात्र-छात्राएं शामिल होंगे।
उपायुक्त चौधरी ने इस ऑनलाइन प्रतियोगिता में जिले के ज्यादा से ज्यादा छात्र-छात्राएं शामिल हों। इसके लिए छात्रों से अपील किया है। इस बाबत जिला शिक्षा पदाधिकारी निलम आइलीन टोप्पो को भी जरूरी दिशा-निर्देश दिया है। इस प्रतियोगिता में जिले के कक्षा नौ से 12 तक के अध्ययनरत छात्र-छात्राएं शामिल होंगे। निबंध प्रतियोगिता का विषय निर्वाचन को कैसे समावेशी सुगम एवं सहभागी बनाया जाएं (How to make elections inclusive, accessible and participative ?) है।
निबंध प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए इन बातों का रखें ध्यानः-
निबंध की शब्द सीमा 350 से अधिक नहीं होना चाहिए।
प्रतिभागी निबंध अपनी हैंडराइटिंग में तथा A4 साइज पेपर में लिखेंगे।
एक प्रतिभागी एक बार ही प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकता है।
प्रतिभागी निबंध हिंदी अथवा अंग्रेजी किसी भी भाषा में लिख सकता है।
प्रतिभागी अपने निबंध को गुगल फ्राम के माध्यम से https://forms.gle/xAhE8xYKPwYhk3uu9 पर आगामी 25 जनवरी तक जमा कर सकते हैं।
Work harder to achieve success