Bokaro: सोमवार को स्टेट अर्बन डेवलपमेंट अथॉरिटी (SUDA) के निदेशक, नगर विकास एवं आवास विभाग श्री अमीत कुमार द्वारा चास नगर निगम क्षेत्र में संचालित/प्रस्तावित महत्वाकांक्षी योजनाओं के प्रगति की जानकारी ली। इस क्रम में मुख्य रूप से शहरी जलापूर्ति योजना फेज 2, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन, चास सेप्टेज योजना एवं लीगेसी वेस्ट (legacy waste) का समीक्षा एवं स्थल भ्रमण किया गया। चास शहरी पेयजलापूर्ति के संबंध में जुडको (JUIDCO) एवं जुस्को (JUSCO) को 31 मार्च 2025 तक कार्य को पूर्ण करते हुए ट्रायल प्रारंभ करने का निर्देश दिया। भ्रमण क्रम में सुडा निदेशक ने दामोदर नदी किनारे निर्माणाधीन इंटेक वेल एवं वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट में चल रहें कार्यों का भी जायजा लिया। उन्होंने मौके पर उपस्थित पदाधिकारी को विद्युत आपूर्ति शीघ्र बहाल करने का निर्देश दिया। ताकि वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट व इंटेक वेल, सभी भागों में ट्रायल की प्रक्रिया प्रारंभ हो जाएं।
वहीं, चास इंव्रो प्राइवेट लिमिटेड को ठोस अवशिष्ट प्रबंधन का एवं सीमा लैब्स, नई दिल्ली को सेप्टेज प्रबंधन का कार्य चिह्नित भूमि पर करने का निर्देश दिया। उन्होंने टीम के साथ उक्त योजनाओं हेतु प्रस्तावित/चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया।
इस दौरान सुडा निदेशक ने योजना के डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) के अनुरूप जुडको एवं जुस्को को युद्ध स्तर पर सघन अभियान चलाकर शत प्रतिशत जलापूर्ति संयोजन निःशुल्क करने को कहा। कहा कि, उक्त जलापूर्ति योजना के तहत शहरवासियों को प्रति माह 5,000 लीटर मुफ्त पानी प्राप्त होगा। शहरवासियों को जलापूर्ति संयोजन के साथ निःशुल्क मीटर भी अधिष्ठापित किया जाएगा।
उधर, सुडा निदेशक ने चास के कांड्रा में आवास बोर्ड के लिए चिन्हित भूमि का भी निरीक्षण किया। उन्होंने डीपीएलआर निदेशक श्रीमती मेनका, अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी चास सुश्री प्रांजल डांढ़ा से जरूरी जानकारी ली। इसके अलावा कई अन्य बिंदुओं पर चर्चा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया।
मौके पर अपर नगर आयुक्त श्री संजीव कुमार, सहायक नगर आयुक्त सुश्री प्रियंका कुमारी,जुडको – जुस्को के अधिकारीगण आदि उपस्थित थे।