Bokaro: होली एवं शब-ए- बारात त्योहार को देखते हुए बोकारो स्टील सिटी अंतर्गत सिटी सेन्टर सेक्टर-4, लक्ष्मी मार्केट व सेक्टर- 9 के लगभग 84 दुकानों में खाद्य सामग्री की जांच की गई. जिसमे 10 मिठाई की दुकानों को लाईसेन्स न रखने, मिठाई बनने की तिथि अंकित न करने की दशा में नोटिस किया गया है.
अनुमण्डल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत के निर्देश पर मंगलवार को दुकानों में खाद्य सामग्री की जांच की गई. साथ ही सिगरेट और अन्य तम्बाकुू उत्पाद अधिनियम-2003 (कोटपा 2003) की धारा 4 व 6 के तहत कुल 9 चालान काटकर 1700 रू अर्थदन्ड की वसूली की गई तथा तीन दुकानों से प्रतिबन्धित पान मसाला जब्ती कर अनुमंडल कोर्ट चास में कार्रवाई हेतु भेजा गया.
■ जांच व छापामारी की गई-
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने बताया कि बोकारो स्टील सिटी के सेक्टर-4 स्थित सिटी सेंटर अन्तर्गत स्वीट इण्डिया, मानसरोवर, न्यू फरेन्ड फास्ट फुड, लक्ष्मी मार्केट के कलकत्ता स्वीटस, सेक्टर-9 के झारखण्ड होटल, बोकारो होटल, खुशी केक, तिरीप्ती स्वीट्स, कमला स्वीट्स, कोलकत्ता स्वीट्स को पाये गये कमियो को देखते हुये नोटिस किया गया है। साथ ही प्रतिबन्धित पान मसाला के अन्तर्गत कुल 3 दुकानो से भारी मात्रा में पान मसाला पाया गया जिसमें सेक्टर-4 के सन्तोष कुमार, लक्ष्मी मार्केट के सुशील जनरल स्टोर व बालाजी कमुनिकेशन है, जिसको जब्ती कर अनुमण्डल कोर्ट चास में भेजा गया।
■ बोकारो के आम लोगो से अपील-
खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज द्वारा लोगो से अपील की जा रही है कि यदि खाद्य सामग्री सम्बन्धित किसी भी प्रकार की गड़बड़ी पाई जाती है तो वह अपना लिखित शिकायत अनुमण्डल कार्यालय चास में दे सकते है। खाद्य सुरक्षा विभाग उपभोगताओं को सही व बेहतर खाद्य पदार्थ उपलब्ध कराने को लेकर प्रतिबद्ध है। यदि उपभोगता के माध्यम से शिकायत मिलती है तो वहा त्वरित रूप से जांच की जायेगी।
ज्ञात हो इधर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी व जिला परामर्शी द्वारा लगातार खाद्य सामग्री की जांच व छापामारी की जा रही है।
जांच के क्रम में निम्न चीजे अवश्य देखी जा रहा हैं-
★ खाद्य सामग्री बेचने वाले दुकानदार लाईसेन्स लिये हैं कि नही।
★ बिल में एफएसएसएआई लाईसेन्स नम्बर अंकित है कि नही।
★ खाद्य सामग्री व मिठाई का सेम्पल जांच हेतु एकत्र करना।
★ एफएसएसएआई लाईसेन्स व हाईजीन रेटिंग सर्टिफिकेट दुकान में डिस्प्ले है कि नही।
★ मिठाईयों के सामने मिठाई बनने व कब तक चलेगी दोनो तिथि अंकित है कि नही।
★ साफ सफाई व खाद्य सामग्री के साथ कही तम्बाकू उत्पाद तो नही बेचा जा रहा है।
जांच के दौरान खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज व स्वास्थ्य विभाग से जिला मो0 असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम व सेक्टर 4 व हरला थाना के एस0आई के साथ उनकी टीम उपस्थित थे।