Bokaro: प्रतिभागियों के तैराकी कौशल को बढ़ाने के उद्देश्य से, डीपीएस, बोकारो शनिवार, 28 मई को अपने स्विमिंग पूल में अनुभवी तैराकों की देखरेख में एक तैराकी कोचिंग सह चयन शिविर आयोजित कर रहा है। चयनित प्रतिभागियों को झारखंड राज्य सब-जूनियर और जूनियर तैराकी चैंपियनशिप में भाग लेने का अवसर मिलेगा जो 5 जून 2022 को वीर बुधु भगत एक्वाटिक स्टेडियम होटवार, रांची में आयोजित होने जा रही है।
10 से 11 वर्ष की आयु के प्रतिभागियों को सब-जूनियर ग्रुप में, 12 से 14 साल के प्रतिभागियों को जूनियर ग्रुप-2 में जबकि 15 से 17 साल के प्रतिभागियों को जूनियर ग्रुप-1 में रखा गया है. इन सभी समूहों के प्रतिभागियों का चयन फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटरफ्लाई स्ट्रोक और फ्री स्टाइल रिले रेस कैटेगरी में किया जाएगा।
यह जानकारी गुरुवार को बोकारो जिला तैराकी संघ के अध्यक्ष सह डीपीएस, बोकारो के प्राचार्य ए एस गंगवार ने दी। उन्होंने बताया कि इस शिविर में शामिल होनेवाले सभी इच्छुक प्रतिभागियों (केवल बोकारो जिले) को 28 मई 2022 को अपने जन्म प्रमाण पत्र और आधार कार्ड के साथ डीपीएस, बोकारो परिसर में सुबह 7 बजे रिपोर्ट करने के लिए कहा गया है।