Hindi News

Bokaro: टीएलएम मेले में शिक्षकों ने सहायक शिक्षण सामग्री का किया प्रदर्शन


Bokaro: निपुण भारत मिशन कार्यक्रम के 3 वर्ष पूर्ण होने एवं झारखंड शिक्षा परियोजना बोकारो द्वारा जिला स्तरीय टी.एल.एम. मेला का आयोजन जिला रामरुद्र मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय चास परिसर में आयोजित किया गया है, जिसमें सभी प्रखंड शिक्षा परियोजना द्वारा स्टॉल लगाया गया है।

उक्त मेला का शुभारंभ मुख्य अतिथियो द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। टीएलएम मेला में जन शिक्षा केंद्र अंतर्गत आने वाले सभी स्कूलों के शिक्षक एवं छात्र छात्राएं सहायक शिक्षक सामग्री लेकर आए। इनमें हिंदी, गणित, विज्ञान विषयों की विभिन्न प्रकार की सामग्री बनाकर लाए थे। सामग्री का प्रदर्शन किया गया। तीनों विषय के प्रथम, द्वितीय, तृतीय पुरस्कार के लिए एक निर्णायक समिति का गठन किया गया जिसमें पांच सदस्य रखे गए।

प्रदर्शनी में शिक्षक एवं छात्र- छात्राओं ने ज्ञानवर्धक सहायक शिक्षक सामग्री का प्रदर्शन भी किया। साथ ही सभी अतिथियों द्वारा स्टालों को घूम घूमकर निरीक्षण भी किया गया।

■ प्राथमिक कक्षाओं में उनकी मातृभाषा के तहत जिले के सभी वर्ग एक से पांच तक के विद्यार्थियों को निपुण बनाना है-

जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा ने बताया कि टीएलएम के माध्यम से आनंददायी शिक्षा देने के निमित्त तथा प्राथमिक कक्षाओं में उनकी मातृभाषा के तहत जिले के सभी वर्ग एक से पांच तक के विद्यार्थियों को निपुण बनाना है। उन्होंने आगे बताया कि निपुण भारत एफएलएन मिशन के तहत केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय द्वारा यह पहल की गई है। यह एक व्यापक शिक्षा कार्यक्रम है, जिसमे निपुण भारत के तीन प्रमुख लक्ष्य है जिनमे शिक्षक क्षमता निर्माण, उच्च गुणवत्ता युक्त छात्र शिक्षक संसाधनों शिक्षण सामग्री का विकास और प्रत्येक बच्चे की प्रगति पर नजर रखना है।

जिला स्तरीय टीएलएम निर्माण कार्यशाला में 110 शिक्षकों ने बुनियादी गतिविधी आधारित एवं रोचक टीएलएम के माध्यम से आनंददायी शिक्षा दिलाने का प्रयास किया है। जिसमें बुनियादी साक्षरता, मौखिक भाषा विकास, पढ़ना, लिखना संख्या ज्ञान कराना आवश्यक है।

मौके पर जिला आपूर्ति पदाधिकारी श्रीमती शालिनी खलको, जिला शिक्षा पदाधिकारी श्री जगरनाथ लोहरा, जिला शिक्षा अधीक्षक श्री अतुल कुमार चौबे, कार्यपालक दंडाधिकारी श्रीमती सत्यबाला, कार्यपालक दंडाधिकारी श्री कनिष्क कुमार, सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!