Bokaro: शहर के मंदिरो में चोरी रुकने का नाम नहीं ले रही है। रविवार रात चोरो ने फिर रितुडीह स्तिथ प्राचीन शिव मंदिर को निशाना बनाया है। मंदिर में घुसकर दानपेटी से रुपया चुरा कर भाग गए।
बताया जा रहा है कि तीन चोरो का एक गैंग है जो रात में घूम-घूमकर मंदिरो को टारगेट कर रहा है। पिछले 48 घंटे में शहर के तीन मंदिरो में चोरी हुई है। उसके तीन दिन पहले बालीडीह में भी एक मंदिर को इस गैंग ने निशाना बनाया था। इन मंदिरो के सीसीटीवी फुटेज खंगालने पर पुलिस को हर जगह वही तीन चोर दिख रहे है।
मंदिरो में हो रही चोरी को लेकर लोगो में आक्रोश है। रितुडीह स्तिथ शिव मंदिर में हुई चोरी की सुचना पर डीएसपी हेडक्वार्टर मुकेश कुमार सहित अन्य पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे और जाँच की। पुलिस का कहना है कि पिछली हुई घटनाओं कि तरह, इस मंदिर की भी दानपेटी को तोड़कर चोर रुपया उड़ा ले गए। दानपेटी टूटी हुई है।
शुक्रवार रात माराफारी थाना इलाके में स्तिथ कसियाटाड़ के शिव-हनुमान मंदिर में तो तोड़फोड़ कर मूर्तियों को क्षत-विक्षत कर दिया गया था। इस मामले में भी पुलिस को अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। लेकिन पुलिस कयास लगा रही है की हो न हो उक्त घटना को भी इसी चोर गैंग ने अंजाम दिया है। मंदिर में दानपेटी नहीं मिलने के खिसियाहट में चोरो ने तोड़फोड़ कर दी हो।
Bokaro: एक ही रात में शहर के दो प्रसिद्ध मंदिरों में चोरी, संभवतः एक ही गैंग का काम, पुलिस जाँच शुरू