Bokaro: तेनुघाट बांध – प्रमंडल कार्यालय ने बोकारो स्टील सिटी की जलापूर्ति को लेकर बकाये का जल्द भुगतान करने और नए इकरारनामा को लेकर नोटिस जारी किया है। जल्द भुगतान नहीं करने व समझौते का नवीनीकरण नहीं करने पर जलापूर्ति में कटौती करने की चेतावनी दी है।
बताया गया है कि बकाया राशि का जल्द भुगतान करते हुए नया नवीकरण इकरारनामा करें एवं नई दर से पानी लेने के लिए भुगतान करें। यदि बकाया जमा नहीं किया जाता है और नया नवीनीकरण इकरारनामा नहीं किया जाता है तो प्रत्येक 15 दिन में 25 प्रतिशत कटौती कर जलापूर्ति की जाएगी।
विभाग के कार्यपालक अभियंता रंजीत कुजूर ने बताया कि एक अगस्त से 25 प्रतिशत पानी कटौती का विभागीय आदेश दिया गया है। कुजूर ने बताया कि बकाया राशि जमा नहीं करते हैं तो इसकी जिम्मेदारी बोकारो स्टील सिटी (BSL)।
बता दें कि 34.5 किलोमीटर लंबी नहर के जरिए तेनुघाट डैम से बोकारो स्टील सिटी में जलापूर्ति की जाती है।