Bokaro: बोकारो जिले से 5 फरवरी को अयोध्या धाम भगवान श्री राम के दर्शन करने गए राम भक्त: बुधवार शाम आस्था स्पेशल ट्रेन से वापस लौट आये है। वे बेहद उत्साहित और खुश है।
बता दें कि अयोध्या राम मंदिर में 22 जनवरी के दिन राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी. इसके बाद श्रद्धालुओं का तांता राम लला दर्शन के लिए लगने लगा है. सरकार ने राम लला के दर्शन के लिए विशेष आस्था स्पेशल ट्रेन चलवाई है. जो प्रदेशवासियों को अयोध्या राम मंदिर ले जाकर राम लला के दर्शन करवा रही है.
Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इसी कड़ी में बोकारो से पहली आस्था स्पेशल ट्रेन में अयोध्या गए श्रद्धालुओं की आज घर वापसी हुई है. बोकारो ज़िले के विभिन्न क्षेत्रों से कुल 1271 रामभक्त और भजन मंडली के अयोध्या गए थे।
एक श्रद्धालु ने बताया कि वह 6 फरवरी को प्रातः 3.30 बजे अयोध्या के दर्शन नगर रेलवे स्टेशन पहुंचे। रामभक्तों का आई.आर.सी.टी.सी के पदाधिकारियों और भाजपाईयो ने अंगवस्त्र देकर एवं पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया। तत्पश्चात राज्य सरकार के द्वारा उपलब्ध दर्जनों बस से रामभक्तों को ले जाकर अस्थाई तौर पर बनाया गए टेंट नगरी में ठहराया गया। जहां सभी प्रकार की समुचित व्यवस्था उपलब्ध थी।
भाजपा के निवर्तमान जिलाध्यक्ष भरत यादव ने बताया कि, 6 फरवरी को प्रातः रामभक्तों ने बस के द्वारा सरयू घाट जाकर सरयू स्नान किया। उसके बाद नवनिर्मित भव्य राम मंदिर में रामलला और हनुमानगढ़ी में रामभक्त हनुमान का दर्शन किया। रात्रि में भजन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद लिया। 7 फरवरी को प्रातः सभी रामभक्तों को बस के द्वारा दर्शन नगर रेलवे स्टेशन लाया गया जहां से आस्था स्पेशल ट्रेन के द्वारा रामभक्तों की वापसी हुई।