Hindi News

Bokaro: जोरदार आवाज के साथ भरभरा के ढह गई दो मंजिले ब्लॉक की सीढ़ी, फंसे हुए लोगो को किया गया रेस्क्यू


Bokaro: शहर के सेक्टर 12/E स्तिथ एक ब्लॉक में फिर सीढ़ी गिरने का हादसा हुआ। जोरदार आवाज़ के साथ पूरा का पूरा सीढ़ी का ढांचा पानी के टंकी सहित ढह गया। हालांकि इस हादसे में किसी को चोट नहीं आई, पर ऊपर के चार क्वार्टरों में महिला, बच्चो सहित कई लोग फँस गए। जिन्हें CISF के फायर ब्रिगेड की टीम ने रेस्क्यू कर नीचे उतारा। उक्त घटना के बाद जर्जर ब्लॉकों में रहनेवाले सेक्टर 12 के अन्य लोग दहशत में है।

बताया जा रहा है कि कुल 21 लोगो को रेस्क्यू किया गया है। जिनमे सेक्टर 12 E क्वार्टर संख्या 1021 से 1024 तक के रेहनवाले परिवार शामिल है। बीएसएल फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंचकर सीढ़ी के माध्यम से लोगो को ऊपर के तल्ले से नीचे उतारा। उस पुरे ब्लॉक् के छह क्वार्टरों में एक बीएसएल कर्मी है, बाकि पांच नॉन-बीएसएल है।

उक्त क्वार्टरों में रहनेवाले एक निवासी प्रमोद कुमार ने बताया कि बीते रात कारण 11 बजे पहले सीढ़ी का छज्जा गिरा। चुकी वह जजर्र था और रात का समय था इसलिए वह लोग सोने चले गए। सवेरे करीब सवा चार बजे के आसपास जब वह लोग सो रहे थे तो अचानक बाहर जोरदार आवाज़ हुई। पूरा कमरा थर्रा गया।

आपने आप को सँभालते हुए जब उनलोगो ने दरवाजा खोलकर बाहर देखा तो पाया की सीढ़ी का पूरा ढांचा ढह गया है। स्तिथि यह थी कि घर के मुख्य दरवाजे के बाहर, नीचे का फ्लोर गायब हो चूका था। अपने घरो में फंसे लोगो ने बालकनी और खिड़की से मदद के लिए आवाज़ लगाई। जिसके बाद लोग जुटे और सुचना के बाद करीब 5 बजे फायर ब्रिगेड पहुंचकर उनलोगो को बालकनी से नीचे उतारा।

बताया गया कि जर्जर हुई सीढ़ी की अवस्था को बताते हुए उस ब्लॉक के लोगो ने बीएसएल मेन्टेन्स में कम्प्लेन किया था। पर कोई सुनवाई नहीं हुई। कुछ हफ्तों से हो रही बरसात ने सीढ़ी की स्तिथि और दयनीय बना दी थी। जिस कारण हादसा हुआ।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!