Bokaro: बोकारो में छठ को लेकर बाजारों में दुकानें लगने लगी। नहाए खाए के साथ चार दिनों का छठ महापर्व शुक्रवार से शुरू हो रहा है। बाजारों में रौनक बढ़ गई है। शहर का बड़े बाजार दुंदीबाग़ में बांस से बने डलिए, सूप ,दौरा तथा मिट्टी के चूल्हे बर्तन आदि की दुकान सज कर तैयार हो चुकी है।
छठ आस्था का महापर्व है, इस पर्व से लोगों की गहरी आस्था जुड़ी हुई है।
उपायुक्त कुलदीप चौधरी ने छठ घाटों का निरिक्षण किया था। बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन और चास नगर निगम ने भी त्योहार को देखते हुए अपने क्षेत्र के तालाबों और नदियों की सफाई शुरू कर दी है।
बोकारो स्टील टाउनशिप में कई तालाबों की सफाई की जा रही है, जिनमें जगन्नाथ मंदिर, सूर्य सरोवर, अयप्पा सरोवर, सिटी पार्क, टू टैंक गार्डन और गरगा नदी शामिल हैं। बीएसएल के संचार प्रमुख मणिकांत धान ने कहा कि उचित प्रकाश व्यवस्था के साथ-साथ घाट में सुरक्षा गार्डों की भी तैनाती की जाएगी।