Hindi News

Bokaro: चोर उखाड़ ले गए ATM, नेशनल हाईवे -23 स्तिथ बैंक ऑफ़ इंडिया में हुई घटना


Bokaro: बोकारो से रांची जाने वाले नेशनल हाईवे-23 स्तिथ बैंक ऑफ़ इंडिया के लगे एटीएम को चोर उखाड़ कर लेते गए। घटना सोमवार सवेरे कसमार थाना क्षेत्र के कमलापुर में घटी। बताया जा रहा है कि उक्त एटीएम में करीब 13 लाख रूपये शनिवार को डालें गए थे।

बैंक एटीएम में लगा सीसीटीवी कैमरा काम नहीं कर रहा था। एसपी बोकारो अलोक प्रियदर्शी के अनुसार घटना को लेकर अनुसन्धान जारी है।

घटना का पता उस वक़्त चला जब सोमवार की सुबह ग्राहक एटीएम पहुंचे और देखा की शटर उठा हुआ है। उसमें लगी एटीएम मशीन गायब है। धीरे-धीरे आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी और थाना को भी सूचित किया गया। उसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल कर रही है। अनुसंधान के क्रम में पुलिस आसपास के होटलों और पेट्रोल पंप पर लगे सीसीटीवी की फुटेज को चेक कर रही है।

लोगो का कहना है कि बैंक ऑफ इंडिया का उक्त एटीएम कमलापुर शाखा पर सुनसाल जगह पर है। एटीएम में कोई गार्ड भी तैनात नहीं था। शायद इसलिए चोरों ने उसे आसानी से निशाना बना लिया। इससे पहले 18 जनवरी को कसमार के चंद किलोमीटर आगे चोरों ने पेटरवार बाजार में लगे एचडीएफसी बैंक की एटीएम मशीन की चोरी कर ली थी। जिसका अभी तक कुछ पता नहीं चला।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!