Bokaro: बोकारो टाउनशिप के सेक्टर 9 से सटे इलाके में रियल एस्टेट बूम पर है। एक से एक अपार्टमेंट आ रहे है और जमीन का भाव आसमान छू रहा है। इसी इलाके में बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी के अपार्टमेंट अपनी खूबसूरती और बेहतरीन माहौल के लिए चर्चा में है।
इन अपार्टमेंट में फ्लैट्स BSL अधिकारियो का है। सेक्टर इलाको में अपना जीवन गुजार कर रिटायरमेंट के बाद अधिकतर अधिकारी इन्ही अपार्टमेंट के फ्लैट को अपना आशियाना बना रहे है। शहर से सटे रहने के चलते टाउनशिप की सारी सुख सुविधा इनके लिए अभी भी वैसी ही है जैसे पहले थी। बहुत सारे अधिकारी सोसाइटी में रहते हुए प्लांट में ड्यूटी कर रहे है।
बता दें, 450 फ्लैट्स के इस सोसाइटी में करीब 350 फ्लैट बन चुके है और 250 सदस्य अपने परिवार के साथ रह रहे है। गुरुवार को सोसाइटी के प्रांगण में करीब 2000 sq ft का चिल्ड्रन पार्क और जीम का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर सोसायटी के तमाम सदस्य गण अपने परिवार के साथ उपस्थित हुए, नन्हे बच्चे चिल्ड्रन पार्क और सदस्य गण एक्सरसाइज कर इसका उपयोग की शुरुआत की।
इस अवसर पर अध्यक्ष, बोकारो स्टील ऑफिसर्स हाउसिंग कोऑपरेटिव सोसाइटी, ए के सिंह निदेशक मंडल के सदस्य बी पी राय, नगीना प्रसाद महतो, अनिरुद्ध राम, स्निग्धा बोस के अलावा तमाम सदस्य गण और उनके परिवार के सदस्य भारी संख्या में उपस्थित थें।