Bokaro: शहर के बालीडीह थाना क्षेत्र में बुधवार आधी रात को हुए दर्दनाक सड़क हादसे में 17 वर्षीय सन्नी कुमार की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य युवक घायल हो गए। हादसा नेशनल हाईवे-23 पर बालीडीह थाना के समीप हुआ, जहां एक ही बाइक पर सवार तीन नाबालिग सड़क किनारे खड़े ट्रक से टकरा गए।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सन्नी कुमार, बिट्टु कुमार और मुन्ना कुमार होंडा साइन बाइक पर सवार होकर जा रहे थे। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि सन्नी कुमार ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। मुन्ना कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर किया गया है, जबकि बिट्टु कुमार को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। बालीडीह थाना प्रभारी नवीन कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। वहीं स्थानीय लोगों ने सड़क किनारे खड़े भारी वाहनों को हादसों की बड़ी वजह बताया। लोगों का कहना है कि सिवनडीह से बालीडीह थाना तक एनएच-23 पर अक्सर ट्रक सड़क किनारे खड़े कर दिए जाते हैं, जिससे दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है।

बताया गया कि मृतक सन्नी कुमार और घायल मुन्ना कुमार थाना मोड़ के पास समोसा की दुकान चलाते थे और रोज इसी मार्ग से आना-जाना करते थे। घटना की रात दोनों ने दोस्त बिट्टु से घर तक छोड़ने की बात कही थी, जिसके बाद यह हादसा हो गया।


