Bokaro: गोमिया प्रखंड के तुलबुल गांव में शनिवार को उस समय सनसनी फैल गई जब एक किसान ने अपने खेत में एक बड़े जंगली जानवर को घूमते देखा। मनोज प्रजापति नामक इस किसान ने उस जानवर का वीडियो अपने मोबाइल से रिकॉर्ड किया, जो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। गाँव लुग्गू की तलहटी में स्थित है और चारों ओर घने जंगल से घिरा हुआ है। Video:
IFS अधिकारी ने दी सफाई, बाघ नहीं हो सकता
घटना की जांच में जुटे IFS अधिकारी संदीप शिंदे ने बताया कि मौके पर जांच के दौरान जानवर के पैरों के निशान मिले हैं, पर वे बाघ या तेंदुए जैसे नहीं लगते। संभव है कि यह कोई लकड़बग्घा या अन्य जंगली जानवर हो। हालांकि वीडियो में जानवर स्पष्ट नहीं दिख रहा, इसलिए उसकी सही पहचान मुश्किल है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
किसान की दहशतभरी आपबीती
किसान मनोज ने बताया कि खेत में काम करते समय अचानक उसकी नजर जानवर पर पड़ी। डर के मारे वह एक पेड़ के पीछे छिप गए और सुरक्षित स्थान से वीडियो बनाया। उन्होंने दावा किया, “यह एक बाघ था, हमारी सुरक्षा के लिए कदम उठाना ज़रूरी है।”
आसपास के स्कूल और संस्थान सतर्क
जिस क्षेत्र में जानवर देखा गया, वह एक स्कूल, सरकारी दफ्तर, होटल और आवासीय विद्यालय के करीब है। इसे देखते हुए वन विभाग ने अलर्ट जारी कर स्थानीय निवासियों और स्कूल प्रबंधन को सतर्क रहने की सलाह दी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
गश्त और सुरक्षा की मांग तेज
स्थानीय लोग वन विभाग से इलाके में गश्त बढ़ाने और सुरक्षा इंतजाम पुख्ता करने की मांग कर रहे हैं। विभाग की टीम फिलहाल इलाके पर नजर बनाए हुए है और जानवर की पहचान व लोकेशन तय करने की कोशिश जारी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x