Bokaro: रामलला दर्शन कार्यक्रम के लिए आस्था स्पेशल ट्रेन सोमवार को बोकारो स्टील सिटी से रवाना हुई. कुल 1274 उत्साही राम भक्त अपनी आध्यात्मिक यात्रा पर निकल। बोकारो स्टेशन पर यात्रियों के लिए विशेष व्यवस्था की गयी थी. सभी राम भक्त 7 फरवरी को वापस लौट आएंगे.
Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इस शुभ अवसर पर भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बालमुकुंद सहाय और प्रदेश महासचिव प्रदीप वर्मा सहित अन्य लोगों ने लगभग 03:15 बजे औपचारिक रूप से झंडा दिखाकर रवाना किया। पूरा स्टेशन ‘जय श्री राम’ के सामूहिक उद्घोष से गूंज उठा।
भक्तों में से, लगभग 900 निवासी उत्सुकता से बोकारो रेलवे स्टेशन से विशेष ट्रेन में चढ़े, जबकि शेष उत्साही जिले के चंद्रपुरा स्टेशन में चढ़े। दोनों स्टेशन पर उत्साह का माहौल था। निवासियों ने श्री राम के दर्शन के लिए अपना उत्साह व्यक्त किया।
आस्था स्पेशल ट्रेन ने रामलला दर्शन कार्यक्रम के लिए न केवल भक्तों को तीर्थयात्रा की सुविधा प्रदान की है, बल्कि भक्ति की भावना को भी बढ़ावा दिया है।
प्रदेश महासचिव ने कहा, “श्री राम के दर्शन के लिए अयोध्या जा रहे निवासियों को देखकर में अभिभूत हूँ। यह एक आध्यात्मिक आनंद है। जिस तरह कभी कारसेवकों को भेजा जाता था, उसी तरह अब हम निवासियों को श्रीराम दर्शन के लिए भेज रहे हैं। हमारे सपने सच हुए’.