PESB ने SAIL के भिलाई इस्पात संयंत्र (Bhilai Steel Plant) में प्रभारी निदेशक पद के लिए चित्त रंजन महापात्रा को चुना है। महापात्रा को स्टील उद्योग में 35 वर्षों का अनुभव है। वे परियोजना, संचालन और सामग्री प्रबंधन के विशेषज्ञ हैं। यह चयन 19 अप्रैल 2025 को हुई PESB की बैठक में किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Bokaro: भारत सरकार के कार्मिक एवं प्रशिक्षण विभाग के अंतर्गत सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (PESB) की 28वीं बैठक का आयोजन शनिवार सुबह 9:30 बजे हुआ। बैठक का मुख्य उद्देश्य स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के भिलाई इस्पात संयंत्र में प्रभारी निदेशक पद के लिए उपयुक्त उम्मीदवार का चयन करना था।
बैठक में देशभर के विभिन्न संयंत्रों से कुल 13 वरिष्ठ अधिकारियों का साक्षात्कार लिया गया। इन अधिकारियों में इस्पात संयंत्र, बोकारो, इस्को, सेलम, आरएसपी, आरडीसीआईएस, और एनएमडीसी लिमिटेड से जुड़े कार्यकारी निदेशक और मुख्य महाप्रबंधक शामिल थे।
PESB ने महापात्रा के नाम पर लगाई मुहर
चयन प्रक्रिया के उपरांत PESB ने श्री चित्त रंजन महापात्रा को भिलाई इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी के रूप में नियुक्त करने की अनुशंसा की है। महापात्रा अक्टूबर 1988 में राउरकेला स्टील प्लांट में प्रबंधन प्रशिक्षु के रूप में जुड़े थे। जून 2017 में वे सीजीएम बने और बाद में ईडी ग्रेड में पदोन्नत होकर जून 2022 में बोकारो स्टील प्लांट में ईडी (प्रोजेक्ट्स) बनाए गए।
इसके अलावा उन्होंने बीएसएल में ईडी (एमएम) का अतिरिक्त प्रभार संभाला और नवंबर 2024 से वे ईडी (वर्क्स) के पद पर कार्यरत हैं। उनके पास प्लांट संचालन, परियोजना प्रबंधन और सामग्री प्रबंधन का व्यापक अनुभव है। वे बी.टेक (केमिकल इंजीनियरिंग) में स्नातक हैं और अपनी तकनीकी दक्षता व प्रबंधकीय नेतृत्व के लिए प्रसिद्ध हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

