Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: 50 करोड़ की बिजली चोरी पर लगेगा ब्रेक, BSL ला रहा स्मार्ट सिस्टम


बोकारो स्टील प्लांट (BSL) टाउनशिप में बिजली आपूर्ति को सुदृढ़ करने के लिए बड़े पैमाने पर कार्य  किये जा रहे हैं। 55 मेगावाट की बढ़ी मांग, बिजली चोरी और ट्रांसमिशन लॉस से निपटने के लिए BSL ने स्मार्ट मीटर, LED लाइट्स, नए सबस्टेशन और केबल अपग्रेड जैसे कई उपाय अपनाए हैं। सोमवार से शुरू हुए ‘विद्युत सप्ताह’ में निवासियों की शिकायतें दर्ज की जा रही हैं। 50 करोड़ रुपये की वार्षिक बिजली चोरी रोकने के साथ-साथ बिजली आपूर्ति की गुणवत्ता सुधारने का लक्ष्य तय किया गया है। पढ़ें पूरी रिपोर्ट…

बिजली खपत में दोगुनी से ज्यादा बढ़ोतरी
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने अपनी टाउनशिप में बिजली आपूर्ति नेटवर्क को आधुनिक बनाने के लिए बड़े स्तर पर काम हो रहा है। करीब 5 लाख की आबादी वाली इस टाउनशिप की बिजली खपत जहां 1980 के दशक में महज 30 मेगावाट थी, वहीं अब यह बढ़कर 55 मेगावाट तक पहुंच गई है। पिछले दो-तीन सालों में बोकारो में अतिक्रमण बेतरकीब बढ़ा है। जो भी एक चुनौती है।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

बिजली चोरी से सालाना 50 करोड़ रुपये का नुकसान
बिजली की बढ़ती मांग, ट्रांसमिशन लॉस और व्यापक स्तर पर हो रही बिजली चोरी से निपटने के लिए BSL का विद्युत विभाग कई योजनाएं चला रहा है। विभाग के अनुसार, “बिजली चोरी के कारण BSL को हर साल करीब 50 करोड़ रुपये का नुकसान होता है। पिछले दो वर्षों में BSL नगर प्रसाशन के बिजली विभाग ने ड्राइव चलाकर एक लाख मीटर से अधिक तार जब्त किया है। जिससे शहर में बिजली चोरी करने के लिए वायरिंग की गई थी। इनमें से सही हालत में पाए गए तारों का टाउनशिप में ही दोबारा उपयोग कर दिया गया। बोकारो ज़ू , स्ट्रीट लाइट, एडीएम के पार्किंग स्टैंड आदि जगहों पर इन्ही चोरी के तारो से वायरिंग की गई है। जबकि क्षतिग्रस्त तारों का सुरक्षित तरीके से नष्ट किया जा रहा है।

ऊर्जा दक्षता के लिए 6 करोड़ रुपये का निवेश
बीएसएल अधिकारियों द्वारा बताया गया कि बिजली दक्षता बढ़ाने के लिए बीते दो वर्षों में LED बल्ब, हैलोजन लाइट्स और अन्य ऊर्जा-कुशल सिस्टम लगाने पर बीएसएल प्रबंधन ने 6 करोड़ रुपये खर्च किए गए हैं। टाउनशिप में 35 नए सबस्टेशन बनाए जा रहे हैं, जिनमें से 12 चालू हो चुके हैं, तीन की स्थापना प्रक्रिया में है और शेष जल्द ही चालू होंगे। सबसे अधिक सबस्टेशन सेक्टर 9, 8 और 12 में बनाये जा रहे है।

पुराने कंडक्टर बदले, इंसुलेटर और अर्थिंग कार्य तेज
बिजली की गुणवत्ता और वोल्टेज में स्थिरता लाने के लिए BSL ने अब तक दो सालों में 45 किलोमीटर पुराने ओवरहेड कंडक्टर बदल दिए हैं। जून तक 20 किलोमीटर और लाइन बदली जाएगी, जबकि शेष 40 किलोमीटर को वर्ष के अंत तक अपग्रेड किया जाएगा। इसके अलावा 2,000 आधुनिक इंसुलेटर लगाए गए हैं और केमिकल अर्थिंग का कार्य भी प्रारंभ हो चुका है। लगभग 400 आवासीय ब्लॉकों में सर्विस केबल बदले जा चुके हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

‘विद्युत सप्ताह’ में लोगों की शिकायतें सुनी जा रहीं
विभाग के महाप्रबंधक रजुल हलकर्णी ने कहा कि BSL टाउनशिप के निवासियों को बिजली संबंधी समस्याओं के समाधान हेतु ‘विद्युत सप्ताह’ के नाम से विशेष शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है। टाउन और प्रशासन विभाग द्वारा आयोजित इस अभियान के दौरान लोग अपनी शिकायतें दर्ज करा सकते हैं। ये शिविर सोमवार से बीएसएल के नगर सेवा भवन में शुरू हुआ। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

स्मार्ट मीटर और स्ट्रीट लाइट से बदलेगा टाउनशिप का चेहरा
BSL टाउनशिप के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाने और चोरी पर रोक लगाने को लेकर प्रबंधन की प्रतिबद्धता दोहराई। उन्होंने कहा, “विद्युत सप्ताह के दौरान लोग अपनी शिकायतें जरूर दर्ज कराएं। हम BSL क्वार्टर्स में स्मार्ट मीटर भी ला रहे हैं ताकि बिजली चोरी रोकी जा सके।” उन्होंने यह भी बताया कि नए बिजली खंभे लगाए जा रहे हैं और टाउनशिप के हर कोने में स्ट्रीट लाइट्स की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। BSL प्रबंधन का यह प्रयास न केवल बिजली आपूर्ति को बेहतर बनाएगा, बल्कि पारदर्शिता और जवाबदेही को भी बढ़ावा देगा।

 

Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x 

#BokaroSteelPlant, #BSL, #ElectricityReform, #SmartMeter, #PowerSupply, #ElectricityTheft, #LEDInstallation, #EnergyEfficiency, #BokaroNews, #JharkhandNews, #VidyutSaptah, #InfrastructureUpgrade, #UrbanDevelopment, #BSLTownship, #PowerInfrastructure, #ElectricityUpgrade, #SmartCityInitiative, #PublicGrievanceRedressal, #ElectricityAwareness, #BSLInitiative


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!