Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro Township: 161 आवासीय ब्लॉक असुरक्षित घोषित, खाली करने का आदेश


Bokaro: बोकारो स्टील सिटी के 161 आवासीय ब्लॉकों को नगर प्रशासन (सिविल) विभाग ने असुरक्षित और क्षतिग्रस्त घोषित किया है। इनमें रहना अब सुरक्षित नहीं माना गया है। इन ब्लॉकों में 19 ब्लॉक सेक्टर 6 में तथा शेष सेक्टर 12 में स्थित हैं। संबंधित आवासों को खाली कराना अनिवार्य कर दिया गया है। इन ब्लॉक में हज़ार से अधिक क्वार्टर है। बोकारो टाउनशिप में पहली बार इतने ब्लॉक को एकसाथ असुरक्षित और क्षतिग्रस्त घोषित किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

प्रथम चरण में नियमित और रिटेंशन आवंटियों का स्थानांतरण
प्रथम चरण के तहत उन नियमित कर्मचारियों, रिटेंशन के मामलों, और ईएफबीएस सदस्यों का स्थानांतरण किया जाएगा जिनका आवास उक्त क्षतिग्रस्त ब्लॉकों में स्थित है। इन सभी आवंटियों को अन्यत्र सुरक्षित ब्लॉकों में स्थानांतरित किया जाएगा।

विकल्प जमा करने की अंतिम तिथि 10 मई
स्थानांतरण प्रक्रिया के लिए 01 मई से 10 मई 2025 तक विकल्प देने की समय-सीमा निर्धारित की गई है। सभी आवंटियों से अनुरोध किया गया है कि समय पर विकल्प देकर अपना आवास परिवर्तन करवा लें। यह प्रक्रिया नियत परिपत्र के अनुसार की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

द्वितीय चरण में गैर-बीएसएल और लाइसेंस आवंटियों को हटाया जाएगा
दूसरे चरण में उन आवंटियों को हटाया जाएगा जो लाइसेंस पर रह रहे हैं या गैर-बीएसएल (निजी या बाहरी) हैं। इनके स्थानांतरण से संबंधित विस्तृत जानकारी आगे साझा की जाएगी। यह कार्य भी चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।

सहयोग न करने पर दुर्घटना की जिम्मेदारी आवंटी की होगी
बोकारो स्टील प्रबंधन ने साफ कर दिया है कि इस नोटिस का अनुपालन न करने की स्थिति में किसी भी प्रकार की दुर्घटना होती है, तो उसकी जिम्मेदारी संबंधित आवंटी की होगी। प्रबंधन इस संबंध में उत्तरदायी नहीं होगा। सभी से इस कार्य में सहयोग करने का आग्रह किया गया है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

 

#BokaroNews , #BSLCivilNotice , #UnsafeBuildings , #BokaroSteelCity , #HousingTransfer , #PublicNotice , #BokaroSteelPlant , #EvacuationAlert , #BSLEvacuation , #Sector12 , #Sector6 , #SafetyFirst , #बोकारो


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!