Bokaro: ज़िले में आये जोरदार आंधी से बोकारो स्टील टाउनशिप में शुक्रवार शाम करीब दो घंटे ब्लैकआउट रहा. सभी सेक्टरों में एक साथ बिजली चली गई. प्लांट में संवेदनशील यूनिटो को छोड़कर बाकी कई विभागों में बिजली नदारद रही. जोर की आंधी आने से बीपीएससीएल पावर प्लांट का बिजली उत्पादन कुछ देर के लिए 60 MW के नीचे चला गया.
अधिकारियो ने बताया कि टरबाइन और दूसरी मशीनों को प्रोटेक्ट करने के लिए आंधी-तूफान के समय ऑटोमेटिकली पावर जनरेशन लो हो जाता है. हालांकि यह प्रक्रिया कुछ देर तक रही उसके बाद जनरेशन नार्मल हो गया. उधर प्लांट के अंदर डीएनडब्लू के ट्रांसमिशन लाइन में भी कुछ टेक्निकल फाल्ट आ गया था. जिसे बीएसएल के इंजीनियरों ने काफी मशक्कत से ठीक कर लिया.
बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने बताया कि पावर प्लांट में उत्पादन अब सामान्य है। हालांकि, तूफान के कारण कुछ तकनीकी दिक्कतें आ गई थीं, जिनका समाधान डीएनडब्ल्यू ने कर दिया। करीब 7 बजे शाम को शहर में बिजली बहाल हो गई।
शुक्रवार शाम आये आंधी-पानी से कई जगहों पर पेड़ गिर गए.