Bokaro: सेक्टर 4 पुलिस स्टेशन से सटे बीजीएच गोलंबर के पास आज गुरुवार को फिर अवैध निर्माण थोड़ा गया। बीएसएल (BSL) नगर प्रसाशन के अधिकारी, होम गार्ड जवानो और पुलिस बल के साथ मौके पर 11.15 बजे पहुंचे। बीएसएल टीम ने बिना समय गवाएं करीब आधा दर्ज़न अवैध मकानों को खाली कराया और JCB से ध्वस्त कर दिया। बीएसएल द्वारा घोषित एंटी-एनक्रोचमेंट ड्राइव आज शुरू हो गई। पहले फेज में इस अभियान को 16 अक्टूबर तक चलाये जाने की सूचना है।
आज के अभियान में बीएसएल नगर प्रसाशन के सीजीएम कुंदन कुमार और ईडी राजन प्रसाद अपने चैम्बर से मौके पर नजर रखे हुए थे।
BSL टीम के पहुंचने के पहले लोगो ने एक बाल्टी भी नहीं थी हटाई
JCB साथ लिए बीएसएल टीम के मौके पर पहुंचने के पहले तक बस्ती में रहनेवाले लोगो को लगा था की अभियान नहीं चलेगा। हर बार की तरह बीएसएल हल्ला मचा रहा है। लोग बात कर रहे थे कि सिटी सेंटर में गुमटी हटाने को लेकर भी बीएसएल घोषणा किया था पर हुआ कुछ नहीं था। पर जैसे ही JCB पंहुचा, लोगो के चेहरे पर हवाइयाँ उड़ गई। JCB आने की सूचना आग की तरह पुरे बस्ती में फैल गई। लोगो को समझ में नहीं आ रहा था की अतिक्रमण का बुलडोज़र पहले किस तरफ से चलेगा।
थाना से पैदल JCB लेकर पहुंचे BSL के जीएम
अभियान सबसे पहले बीजीएच वाले छोर से शुरू हुआ। नगर प्रसाशन से निकल कर सबसे पहले बीएसएल की टीम सेक्टर चार थाना पहुंची। वहां थाना प्रभारी के साथ बीएसएल के जनरल मैनेजर (GM), लैंड एंड एस्टेट, ए के सिंह, हाउस अलॉटमेंट विभाग के जीएम अलोक चावला, जीएम राजेश शर्मा और एस्टेट कोर्ट के अधिकारी पी के सिन्हा पैदल चलते हुए सबसे पहले मौके पर पहुंचे। उनके पीछे सुरक्षा कर्मी थे। सुरक्षा कर्मी पहले दोनों ओर का ट्रैफिक बंद किये। पी के सिन्हा ओर अलोक चावला ने रोड से 25 मीटर अंदर तक नापी की और ए के सिंह ने JCB को अवैध मकानों को तोड़ने का आर्डर दे दिया।
JCB को सामने खड़ा देख लोग अधिकारियो के सामने हाथ जोड़ने लगे
BSL अधिकारियो और JCB के मौके पर पहुंचते ही सुरक्षा कर्मियों ने तुरंत उस इलाके को घेर किया और भीड़ इकट्ठा नहीं होने दी। लाउड स्पीकर से कुछ मिनटों का समय देते हुए तुरंत घर खाली करने को कहा। पहले तो लोगो ने थोड़ी गुजारिश की पर जब अधिकारी नहीं माने और JCB गरजा तब तुरंत उन घरो में रहनेवाले आदमी, महिला, बच्चे सभी सामान निकालने लगे। एक घर तोड़ते ही, वहां अगल-बगल रहने वाले लोग सामान के साथ-साथ मकान में लगे एस्बेस्टस हटाने लगे। कुछ महिला और पुरुष अधिकारी पी के सिन्हा और ए के सिंह के पैरो पर गिर पड़े। उनसे मोहल्लत मांगते दिखे।
रोड से सिर्फ 25 मीटर टूटेगा अवैध निर्माण
हालांकि बीएसएल प्रबंधन द्वारा कुछ दिनों से किये जा रहे घोषणा और अखबारों में छपवाये जा रहे नोटिस में चार थाना से लेकर बीजीएच चौराहे तक पुरे अवैध निर्माण को तोड़ने की बात कही जा रही थी। पर मौके पर पहुंचकर एस्टेट कोर्ट के अधिकारी पी के सिन्हा और जीएम ए के सिंह द्वारा यह माईकिंग (घोषणा) की गई कि प्रबंधन रोड से सिर्फ 25 मीटर लम्बाई तक ही अवैध निर्माणों को हटाएगा। उससे पीछे के अवैध मकानों को नहीं हटाया जाना है। जमीन के नीचे जा रहे बिजली के केबल और पानी के पाइप के ऊपर किया गया अवैध निर्माण ही हटाया जाना है। जिसके बाद लोगो ने चैन की साँस ली। अगर मौके पर यह घोषणा नहीं होती तो पीछे रहनेवाले काफी लोग हटने का मन बना चुके थे।
शांति से अभियान चलाने को लेकर बीएसएल की यह कोई स्ट्रेटेजी है या फिर सिर्फ 25 मीटर तक ही अवैध निर्माण टूटेगा यह तो आने वाला वक़्त ही बतायगे।
मौके पर पहुंचते ही JCB छोड़ भाग गया चालक
अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर बीएसएल टीम दो JCB लेकर मौके पर पहुंची थी। अभियान में नगर प्रसाशन के सीजीएम ने दो JCB लगाने का आदेश दिया था। दोनों JCB बीएसएल टीम के साथ मौके पर पहुंची। इसी बीच एक JCB के चालक ने हेलमेट नहीं होने का बहाना बनाया। पर बीएसएल अधिकारियो ने तुरंत उसके लिए हेलमेट मंगाने की बात कही और सिक्योरिटी डिपार्टमेंट के अधिकारी शैलेश श्रीवास्तव को हेलमेट लाने भेज दिया। संभवतः पिछले बार हुए पथराव के डर या किसी और कारण से JCB चालक मौके का फायदा उठाकर भाग गया। हेलमेट लेकर जब अधिकारी पहुंचे तो पाया की ड्राइवर सड़क के बीच में JCB खड़ा कर गायब हो गया। फिर ए के सिंह ने पब्लिक हेल्थ फ़ोन कर ड्राइवर मंगवाया तब तक आधा अभियान पूरा हो चूका था।
BSL टीम पर इसी बस्ती में हुआ था हमला
29 सितम्बर को इसी बस्ती में एक अवैध निर्माण ढहाने के दौरान लोगो ने बीएसएल टीम पर हमला कर दिया था। जिसमे जीएम ए के सिंह को हलकी चोट आई थी दो होमगार्ड घायल हो गए थे। इस मामले में बीएसएल ने चार थाने में छह लोगो को नामजद और 50 अज्ञात पर FIR दर्ज कराया। जिसमे दो लोगो को न्यायिक हिरासत में भेजा गया था। इसी कारण आज लोग डरे हुए थे और अतिक्रमण हटाओ अभियान शांति पूर्वक चला।
अवैध कब्ज़े और अतिक्रमण के खिलाफ SAIL सख्त
सेल का रुख भी अवैध कब्जाधारियों और अतिक्रमण को लेकर सख्त हो गया है। बीएसएल नगर प्रसाशन के सीजीएम के साथ-साथ लैंड रेवेनुए, हाउस अलॉटमेंट, बिजली आदि विभागो को कड़े आदेश मिले है। सेल अतिक्रमण रोकने को लेकर इनपर लगातार दबाव बनाये हुए है। बीएसएल के बकायेदार लीज होल्डरों के खिलाफ भी बीएसएल ने अभियान चला रखा है। अवैध बिजली और क्वार्टरों के कब्ज़े भी लगातार हटाए जा रहे है।