Bokaro: बोकारो स्टील टाउनशिप में लोग मच्छर से परेशान न हो इसके लिए बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) प्रबंधन ने अपने पब्लिक हेल्थ विभाग के अधिकारियों को विशेष दिशा-निर्देश दिया है। पब्लिक हेल्थ विभाग ने 24 लोगो की टीम को उतारा है, जो प्रतिदिन शहर के एक सेक्टर में घूम-घूमकर एंटी-लार्वा ट्रीटमेंट कर रही है। खासतौर पर मलेरिया के मच्छरों के लार्वा को ढूंढ-ढूंढ कर यह टीम खत्म कर रही है। साल भर में बीएसएल करीब 35 लाख सिर्फ मच्छरों से बोकारो वासियों को बचा कर रखने के लिए खर्च कर रहा है।
छिड़काव का यह काम सोमवार से व्यापक रूप में किया जा रहा है। बीएसएल ने इस काम को उरिसेन पेस्ट कण्ट्रोल कंपनी को करने को दिया है। नालियों और ड्रेन में विशेष रूप से छिड़काव किया जा रहा है। साथ ही सेक्टर के जिस इलाके से अधिक मच्छर होने की शिकायत मिल रही है उस एरिया में पूरी टीम को उतार दिया जा रहा है। जहां-जहां छिड़काव किया जा रहा है उसका फोटो-वीडियो खींच कर आला अधिकारियों को भी भेजने का आदेश है।
इस दिन इस सेक्टर में होगा छिड़काव-
सोमवार को सेक्टर 12 में एंटी-लार्वा ट्रीटमेंट किया गया, मंगलवार को सेक्टर 1, कैंप-2 और सेक्टर 2 के कुछ इलाको में टीम ने छिड़काव किया है। बुधवार को टीम सेक्टर 3 और सेक्टर 5 जाएगी। गुरुवार को सिटी सेंटर सहित सेक्टर 4 में अभियान चलेगा। फिर शुक्रवार को सेक्टर 11 , 8 और 6 में छिड़काव किया जायेगा। शनिवार को पुरे दिन टीम सेक्टर 9 में रह कर काम करेगी। यह रोटेशन हर हफ्ते जून भर चलेगा। फिर बरसात शुरू होते ही डेंगू के खिलाफ अभियान चलाया जायेगा।
बीएसएल के डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश ने पब्लिक हेल्थ विभाग के जनरल मैनेजर डॉक्टर सुजीत परेरा और मोहम्मद तस्लीम को इस अभियान को बढ़िया से करने की जिम्मेवारी दी है। मोहम्मद तस्लीम पुरे अभियान की सख्ती से मॉनटरिंग कर रहे है। सेक्टर 1 और 2 इलाको में इस टीम के सदस्यों ने नालों में कचरो के बीच घुसकर केमिकल का छिड़काव किया। नाली और गंदगियों के बीच कई जगह भारी तादाद में लार्वा पाया गया जिसे छिड़काव कर खत्म कर दिया गया।
बीएसएल के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट के एक अधिकारी के अनुसार यह विशेष अभियान रोटेशन वाइज हरेक सेक्टर में जुलाई के पहले हफ्ते तक चलेगा। उसके बाद डेंगू के खिलाफ अभियान शुरू हो जायेगा। बोकारो टाउनशिप में मलेरिया, डेंगू जैसे अन्य मच्छर जनित रोगो से लोगो को बचाये रखने के लिए प्रबंधन विशेष अभियान चला रही है।
आप भी कर सकते है शिकायत-
बता दें, अगर किसी सेक्टर इलाके में लोग मच्छर होने से परेशान है तो वह सेक्टर-1 रेलवे काउंटर के पास स्तिथ पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट में शिकायत कर सकते है। प्रबंधन के अनुसार उनकी शिकायत का तुरंत निवारण किया जायेगा।
Chas me bhi chidkao kara dena , bahut macchar ho gye hai.