Bokaro: बोकारो टाउनशिप में अतिक्रमण चरम पर है। बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) का नगर प्रसाशन विभाग अतिक्रमण के नाम पर आँख मूंदे हुए है। पर इसी बीएसएल नगर प्रसाशन विभाग के अधीन एक विभाग ऐसा भी है, जिसके गैरतमंद अधिकारी और कर्मियों ने अपनी आंखें खोल दी है। इसलिए अब अतिक्रमण के खिलाफ उनमे बेचैनी है। अपने दायरे में रहकर वह लगातार कार्रवाई कर रहे है। वह भी चुपचाप।
कोई आवाज़ नहीं-
बताया जा रहा है कि बीएसएल टाउनशिप का बिजली विभाग इन दिनों पुरे एक्शन में है। टाउनशिप में बिजली चोरी के खिलाफ व्यापक अभियान चला रखा है। शायद यह पहली बार है कि चलाये जा रहें अभियान में दिखावा कम और काम ज्यादा हो रहा है। बीएसएल के पब्लिक रिलेशन डिपार्टमेंट से न कोई प्रेस रिलीज़ निकल रहा है और न ही कोई अधिकारी पीठ थपथपाते अपना स्टेटमेंट देते नजर आ रहा है।
अलग सिस्टम से हो रहा काम-
बिजली विभाग का एक्शन जमीनी स्तर पर जारी है। पिछले दो हफ्ते में बिजली चोरी के खिलाफ शहर के विभिन्न सेक्टरों में जबरदस्त अभियान चला है। खासबात यह भी है कि बीएसएल सिक्योरिटी के वहीं होमगार्ड जवान, जिन्हे अतिक्रमण के नाम पर लोग उल्हना देते नहीं थकते, इस अभियान में पुरे फोर्म में नजर आ रहे है। एक अलग सिस्टम से काम हो रहा है।
बताया जा रहा है कि टाउनशिप बिजली विभाग के जेनेरल मैनेजर के मोबाइल से अपने कनिये अधिकारी के मोबाइल में मैसेज आता है, और तुरंत चार-पांच इलेक्ट्रीशियन की टीम सीढ़ी और तार काटने के औजार लिए गाड़ी में बैठती है। सिक्योरिटी विभाग के होम गार्ड जवानो की टोली को साथ लेकर मौके पर पहुँच जाती है।
अंतिम समय तक टीम को पता नहीं रहता-
बीएसएल सूत्रों के अनुसार कनिये अधिकारी के आलावा किसी को भी टीम में पता नहीं होता है की कहा जाना है। मौके पर पहुँच कर जवानो को जगह का पता चलता है। इधर ऑफिस में बैठकर टाउन-एडमिनिस्ट्रेशन (TA) के बिजली विभाग में वरीय अधिकारी पुरे अभियान पर नजर रखते है। लोकल थाना के कांटेक्ट में रहते हुए बैकअप के लिए तैयार रहते है। वीडियो कॉल या फिर कॉल पर बने रहते है।
अभियान के टीम को कहा गया है कि बिजली चोरी करने में इस्तेमाल किये गए तारो को चाहे वह जमीन के अंदर हो या आसमान में पेड़ या पोल पर झूलते हुए सीज़ कर लेते आना है। कोई पैरवी, कोई सिफारिश नहीं सुनना है। अभियान के दौरान टीम के अधिकतर सदस्यों का मोबाइल फ़ोन ऑफ करवा दिया जाता है।
शुक्रवार को टाउनशिप बिजली विभाग की टीम ने सेक्टर 6 में अभियान चलाकर कई अवैध हूकिंग हटाए और करीब 800 मीटर वायर सीज किया।
बुधवार को टाउनशिप बिजली विभाग की टीम ने सेक्टर 4B के गुमला कॉलोनी में दस दिनों के अंदर दूसरी बार अभियान चलाकर कई अवैध हूकिंग को हटाया। करीब 5000 मीटर तार सीज किया गया। इतनी जल्दी दूसरी बार अवैध बिजली कनेक्शन के खिलाफ फिर बीएसएल टीम पहुंचेगी ऐसा किसी ने नहीं सोचा था। इसलिए इस बार सीज किये गए अधिकतर तार नये थे।
Sector 2 सोमवार को टाउनशिप बिजली विभाग की टीम ने सेक्टर 2 में अभियान चलाकर कई अवैध हूकिंग हटाए। करीब 600 मीटर तार सीज किया गया।
शहर के कैंप 2 और सेक्टर 1 इलाके में 19 April को जबरदस्त तरीके से बिजली चोरी के खिलाफ अभियान चलाया गया। टाउनशिप इलेक्ट्रिकल (TE) विभाग की टीम ने कैंप 2 स्तिथ कोर्ट परिसर के समीप अतिक्रमण कर बसे झुग्गी-झोपड़ी और खटाल में चोरी से जलाई जा रही बिजली के अवैध कनेक्शनों को हटाया। करीब 6,000 मीटर बिजली के तार जप्त किये गए है।
टाउनशिप बिजली विभाग की टीम ने 17 April को सेक्टर 4B के गुमला कॉलोनी में अभियान चलाकर कई अवैध हूकिंग को हटाया। करीब 3000 मीटर तार सीज किया गया। पेड़ और पोल पर चढ़कर बीएसएल के टीम ने अवैध हूकिंग हटाया और तार सीज किया।सूत्रों के अनुसार प्रत्येक साल बीएसएल को बिजली चोरी से करोड़ो का नुक्सान होता है। लगाए गए अनुमान के मुताबिक बीएसएल के बिजली विभाग ने पाया है कि टाउनशिप में सप्लाई होने वाली बिजली का करीब 30 से 35 प्रतिशत हिस्सा चोरी हो जाता है। यह चोरी की प्रतिशत बढ़ती ही जा रही है। जो अब खटकने लगा है।