Bokaro: बोकारो इस्पात संयंत्र (BSL) के सम्पदा न्यायालय, बोकारो द्वारा अनधिकृत कब्जे वाले आवासों को खाली कराने का अभियान आज गुरुवार को भी चला। दिन भर चले अभियान में बीएसएल के सम्पदा न्यायालय ने कुल 12 आवास को अनधिकृत कब्जे से मुक्त कराया।
यह अभियान प्रदीप कुमार, (बीडीओ, चास) के मौजूदगी में चलाया गया। आवास खाली कराने के अलावा अवैध कब्जाधारियों का सामान भी सम्पदा न्यायालय द्वारा जब्त कर लिया गया।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जितना क्वार्टर खाली कराया जाता है, उससे अधिक पर हो जाता है अवैध कब्ज़ा
इस माह फरवरी में एस्टेट कोर्ट द्वारा चलाये गए अभियान में अभी तक करीब 22 आवास कब्ज़ा मुक्त कराये गए है। हालांकि यह आकड़ा बहुत कम है। टाउनशिप में ऐसा कोई भी सेक्टर नहीं है जिसमे बीएसएल क्वार्टरो में अवैध कब्ज़ा न हो। एस्टेट कोर्ट द्वारा 500 से अधिक क्वार्टरों को अवैध कब्ज़े से मुक्त कराने के लिए एविक्शन आर्डर पास किया गया है। पर कभी कदा अभियान चलाये जाने से उनमे कुछ ही खाली कराया जाता है।
बताया जाता है कि जितना क्वार्टर खाली कराया जाता है, उससे अधिक पर फिर अवैध कब्ज़ा हो जाता है। BSL के एस्टेट कोर्ट के एविक्शन आर्डर पास करने वाली लम्बी प्रक्रिया का अवैध कब्जेदार फायदा उठाते है और मस्ती से दो-तीन साल काट लेते है।
इन क्वार्टरों को आज BSL ने खाली कराया
· 02B/E/3125
· 02B/E/3126
· 03C/C/0262
· 04A/E/2024
· 04E/E/1200
· 04E/E/2253
· 04E/E/3037
· 04E/E/3142
· 04E/E/1180
· 04G/D/2190
· 04G/D/3069
· 06A/D/3436