Bokaro: स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत आज बोकारो इस्पात शहर के नगर प्रशासन विभाग के तत्वाधान में नया मोड़ से इस्पात भवन तक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता अभियान के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब आधे सड़क में झाड़ू मारा जा रहा था और आधे सड़क में भैस का झुंड विचरण कर रहा था।
सड़क पर भैंस-
बीएसएल (BSL) के सड़को में वैसे भी भैसों और गाये का विचरण करना आम बात है, जिससे दुर्घटना की संभावना बनी रहती है। इसको लेकर कई बार बोकारो स्टील ऑफिसर एसोसिएशन (BSOA) ने आवाज़ भी उठाई है। आमजन भी परेशान है पर आज तक हुआ कुछ नहीं। स्तिथि वैसी की वैसी ही है। शहर की मुख्य सड़के हो या सेक्टरों की अंदर की सड़के भैस-गाये को बैठे हुए या घूमते दिखना आम बात है।
भैंस, बैनर और सफाई मित्रो के साथ फोटो
आज बीएसएल के पब्लिक रिलेशन विभाग के फोटोग्राफर ने वह नजारा बड़े ही सफाई से कैमरे में कैद किया। जब बीएसएल के अधिकारी, सफाई मित्रो के साथ आधे सड़क में खड़े थे और बीच सड़क पर भैसों का झुंड था। ऊपर लिखा था बोकारो इस्पात नगर में पुनः पधारे।
BSL के अनुसार
बीएसएल (BSL) के अनुसार महाप्रबंधक नगर प्रशासन ए के अविनाश एवं मो. टी. सलाम के नेतृत्व में जन स्वास्थ्य की टीम के द्वारा स्वच्छता अभियान का नेतृत्व किया गया। इस क्रम में आगामी 02 अक्टूबर 2023 तक नगर के विभिन्न क्षेत्रों के अलावा प्लांट परिसर, स्कूलों इत्यादि में भी जन भागीदारी के साथ इसका आयोजन किया जायेगा।
स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत जान जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के आयोजन, पर्यावरण संरक्षण, वृक्षारोपण , सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्प , हेल्थ चेक अप कैंप इत्यादि से जुड़े कार्यक्रम भी आयोजित किये जायेंगे।