Bokaro: मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने शुक्रवार को बोकारो टाउनशिप के कैंप-2 में बने नए टाउन हॉल का उद्घाटन किया। इस टाउन हॉल का शिलान्यास 3 नवंबर 2022 को किया गया था। मुख्यमंत्री ने गोमिया के ललपनिया में ‘सरकार आपके द्वार’ कार्यक्रम के दौरान इस भवन का ऑनलाइन उद्घाटन किया। इस हॉल का निर्माण स्थानीय लोगों की लंबे समय से चली आ रही मांग को पूरा करने के लिए किया गया है। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विधायक बिरंची नारायण ने जताया आभार
बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने बहुउद्देशीय टाउन हॉल के निर्माण पर खुशी जताते हुए तत्कालीन नगर विकास सचिव विनय चौबे और बोकारो उपायुक्त का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि इनके निरंतर सहयोग और समन्वय से बोकारो की बहु प्रतीक्षित मांग को पूरा किया जा सका। नारायण ने बताया कि टाउन हॉल की मांग जिले के गठन के समय से की जा रही थी, और इसके निर्माण के लिए वे कई सालों से प्रयासरत थे। जिला प्रशासन के सहयोग के कारण ही इस हॉल का निर्माण तय समय सीमा में हो पाया है।
टाउन हॉल की सुविधाएं
टाउन हॉल का निर्माण झारखंड अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कंपनी (जुडको) द्वारा किया गया है। इसमें एक बहुउद्देशीय हॉल बनाया गया है, जिसमें 1000 लोग बैठ सकेंगे। इसके अलावा एक ओपेन स्पेस मल्टीपर्पस एक्टिविटी सेंटर भी है, जिसमें 1000 लोग शामिल हो सकते हैं। वीआईपी मीटिंग्स के लिए 50 लोगों की क्षमता वाला लॉज और पार्किंग की भी व्यवस्था है, जिससे बड़ी बैठकों और आयोजनों को सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सकेगा। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
निर्माण लागत और व्यय
टाउन हॉल के निर्माण पर कुल 24.46 करोड़ रुपये खर्च किए गए। इसमें सिविल कार्यों के लिए 14.74 करोड़ रुपये, इलेक्ट्रिकल काम के लिए 94.74 लाख रुपये, और प्लंबिंग के लिए 38.60 लाख रुपये खर्च हुए। फायर फाइटिंग सिस्टम, सीसीटीवी, ऑडियो-विजुअल सिस्टम, स्टेज लाइटिंग, सोलर एनर्जी और अन्य संबंधित कार्यों के लिए भी बड़ी राशि खर्च की गई। एचवीएसी (हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग) के काम में 2.40 करोड़ रुपये का खर्च हुआ। Join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#Bokaro #HemantSoren #TownHallInauguration #JharkhandDevelopment #BokaroTownship #MultipurposeHall #Gomia #Lalpania #GovernmentInitiative #InfrastructureDevelopment #PublicFacility #UrbanDevelopment #BokaroNews #JharkhandUpdates